जिला प्रमुख सुषील कंवर पलाडा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु 2 करोड 40 लाख के 64 कार्यो की स्वीकृति की प्रदान
जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास एवं जिला परिषद जनसुनवाई के दौरान, जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न जनउपयोगी कार्यो की मांग की जाती है। प्राप्त प्रस्तावों में जिला प्रमुख द्वारा अति आवश्यक स्थानों का चयन कर व ग्रामीण क्षेत्रों की मांग अनुरूप स्वीकृति जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये है। जिला प्रमुख द्वारा सदैव ही जनकल्याण व ग्रामीण विकास को सर्वोपरी रखते हुऐ कार्य किया जाता है इसी कारण जिला प्रमुख के पास पहुचा हुआ कोई व्यक्ति कभी भी खाली हाथ नहीं जाता है उसकी हरसंभव मदद जिला प्रमुख व जिला प्रमुख के मार्गदर्शन में जिला परिषद परिवार द्वारा की जाति है और उसका प्रत्यक्ष उदाहरण जिला प्रमुख की साप्ताहिक जनसुनवाई में उपस्थित ग्रामीण जन की बडी संख्या में उपस्थिति है। इसी अनुरूप जिला प्रमुख द्वारा 2 करोड 40 लाख के 64 विकास कार्यो का अनुमोदन कर स्वीकृति जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये है। उपरोक्त कार्यो में सार्वजनिक विकास केन्द्र, श्माशान विकास कार्य, खेली कोटा, ओपन जिम, हैण्डपम्प एवं टयूबवैल को शामिल किया गया।
जिला प्रमुख ने कहां की अवश्य ही उपरोक्त कार्यो के धरातल पर होने के उपरान्त काफी ग्रामीणजन को प्रत्यक्ष व परोक्ष लाभ होगा। उपरोक्त कार्यो का अनुमोदन हर समाज दबके को मध्यनजर रखते हुऐ किया गया है। जिला प्रमुख आश्वस्त किया है मेरे जिला प्रमुख रहते ग्रामीण विकास और प्रभावी व सुदृढ बनाने में कोई कमी नही रखी जायेगी और ग्रामीणजन की मांग अनुसार कार्यो को किया जायेगा साथ ही गरीब को गणेश मानकर सेवा की है और सदैव करते रहेगें।