गौशाला में मनाया विश्वपशु दिवस

विश्वपशु दिवस मनाया:
पशुओं का जीवन बचाने का लिया संकल्प:
शाहपुरा 4 अक्टूम्बर। क्षेत्र के पशुपालकों व पशुरक्षकों ने शुक्रवार को विश्व पशुदिवस मनाया। शाहपुरा श्रीपशुपतिनाथ गौशाला में भी विश्व पशुदिवस मनाते हुए गौशालाध्यक्ष रतनलाल झंवर, राधेश्याम तोषनीवाल, अनिल लोढ़ा, जयसिंह राणावत, मुकेश क्षोत्रिय, छगनलाल धाकड़, ओम खारोल सहित, व्यवस्थापक माधव प्रसाद शर्मा समिति अन्य सदस्यों ने गायों व गौवंशो को गुड़ खिलाया। इसी दौरान पशुचिकित्सक डॉ दिलीप पांचाल, श्यामलाल खटीक ने गौशाला पहुंच कर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बीमार पशुओं का उपचार किया। छोटे गौवंशो को दवा पिलाई।

पशुओं का जीवन बचाने का लिया संकल्प:
शाहपुरा 4 अक्टूम्बर। क्षेत्र के पशुपालकों व पशुपालकों ने शुक्रवार को विश्व पशुदिवस मनाया। इस मौक़े पर शाहपुरा श्रीपशुपतिनाथ गौशाला में भी विश्व पशुदिवस मनाते हुए गौशालाध्यक्ष रतनलाल झंवर, राधेश्याम तोषनीवाल, अनिल लोढ़ा, जयसिंह राणावत, मुकेश क्षोत्रिय, छगनलाल धाकड़, ओम खारोल सहित, व्यवस्थापक माधव प्रसाद शर्मा समिति अन्य सदस्यों ने गायों व गौवंशो को गुड़ खिलाया। इसी दौरान पशुचिकित्सक डॉ दिलीप पांचाल, श्यामलाल खटीक ने गौशाला पहुंच कर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बीमार पशुओं का उपचार किया। छोटे गौवंशो को दवा पिलाई।
पशुओं का जीवन बचाने का लिया संकल्प:
इसी क्रम में पीड़ित, आवारा एवं बे-जुबान पशुओं की देखभाल करने तथा उनके जीवन की रक्षा करने वाली टीम जीव रक्षणम सदस्यों डॉ अनिल पांचाल, डॉ हेमराज धाकड़, दिनेश प्रजापत, सुमित प्रजापत, पुखराज कोली हितेश पेसवानी, राघव प्रताप शेखावत, भैरूलाल गाडरी, अमन सेन, अभिषेक मीणा, देवेंद्र प्रजापत, गोविंद प्रजापत, दीपक प्रजापत अजय प्रजापत एवं अन्य सदस्यों ने विश्वपशु दिवस की पूर्व रात्रि को सड़कों पर विचरण करने वाले दर्जनों पशुओं के गले में रेडियम पट्टे डाले। शुक्रवार को टीम सदस्यों ने नि:स्वार्थभाव से वर्षभर बीमारू घूमने वाले पशुओं का जीवन बचाने का सामूहिक संकल्प लिया।
