सरस डेयरी एमडी पर हमले का विरोध

सरस डेयरी एमडी पर हमले का विरोध।
सेन समाज ने दिया ज्ञापन।
शाहपुरा,4अक्टूम्बर। चित्तौड़गढ़ एवं टोंक सरस डेयरी के निदेशक सुरेश कुमार सेन पर हाल ही में हुए जान लेवा हमले के विरोध में तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिले से आये सेन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम कार्यवाहक एसडीएम रामकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर ऑल इंडिया सर्व सेन समाज संगठन के शाहपुरा जिलाध्यक्ष शंकर लाल सेन, मुकेश सरवाड़ा, सत्यनारायण सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण सेन, तेजमल, राजेंद्र, जगदीश, कालू, , भागचंद, बजरंग लाल, भंवरलाल, घनश्याम, रामप्रकाश, पूर्व पार्षद ओम सेन, रमेश सेन, शंभू प्रसाद बागड़ी, भैरू लाल, मुकेश सेन, सूर्यप्रकाश आर्य, महावीर प्रसाद राणा, पूर्व सैनिक तेजपाल, शंकर, गोपाल, सत्यनारायण, पिंटू, मनोज, महावीर सेन, दिलीप, शिवराज, गोविंद, राकेश, नारायन, भगवान, शैतान,देवीलाल, शिवराज, नारायण, दिनेश, बंटी, कैलाश सेन आदि सेन नवयुवक मंडल व सेन समाज के लोग उपस्थित थे।
