कलक्टर ने चिकित्सक सहित छ: कार्मिकों को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

चिकित्सक सहित छ: कार्मिकों को नोटिस।
जिला कलक्टर ने दिए निर्देश।
पंचायतस्तरीय जनसुनवाई बैठक।
शाहपुरा, 4 अक्टूम्बर। शाहपुरा जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को बच्छखेड़ा पीएचसी सेक्टर प्रभारी डॉ गोविंद वर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए आधा दर्जन कर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किये।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम पंचायत डाबला चांदा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई परियोजनाओं के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में शेखावत ने परियोजनाओं से जुड़ी अहम जानकारियां देते हुए पंचायतों से परिजोजना से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट मांगी।
सूचना के बाद भी बैठक में अनुपस्थित रहे ग्राम पंचायत डाबला चांदा में पद स्थापित उप स्वास्थ्य केंद्र डाबला चांदा, मुहला, शिवपुरी के कार्मिक एएनएम पुष्पा कुमावत, उप स्वास्थ्य केंद्र डाबला चांदा एएनएम भागीरथी, उप स्वास्थ्य केंद्र मुंहला एएनएम हेमलता कोली, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरी सीएचओ सुरेश हाथीवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र , सीएचओ डाबला चांदा विजयलक्ष्मी सैनी, सीएचओ शिवपुरी अर्चना शक्तावत दिखे। कलक्टर शेखावत ने कर्मियों की अनुपस्थिति को गम्भीर मानते हुए उपरोक्त समस्त कार्मिकों को राजस्थान सिविल सेवा नियमों के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
साथ ही बच्छखेड़ा पीएचसी सेक्टर प्रभारी डॉ गोविंद वर्मा की ग्रामीणों द्वारा चिकित्सालय में नही रहने, रोगियों के साथ व्यवहार सही नही करने की शिकायत पर, चिकित्सालय का रिकॉर्ड अपडेट नही रखने तथा कार्यो में लापरवाही बरतने पर कलक्टर शेखावत ने चिकित्सा विभाग जिला अधिकारी को डॉ गोविंद वर्मा को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।