रामपुरा तेजाजी धाम पर उमड़े श्रद्धालु: शारदीय नवरात्रा दशमी के अवसर पर विशाल मेला सम्पन्न

रामपुरा/नसीराबाद | शारदीय नवरात्रा की दशमी पर रामपुरा तेजाजी धाम में शनिवार को गादीपति रतनलाल प्रजापत महाराज के सानिध्य में विशाल धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। रामपुरा तेजाजी धाम पर हर साल होने वाले इस आयोजन में दूरदराज से हज़ारों श्रद्धालु पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित रामरतन शर्मा और घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में प्रातः पूजन और हवन यज्ञ के साथ हुई।
विशेष चौकी और पूजा-अर्चना
ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 5:15 बजे गादीपति रतनलाल प्रजापत महाराज द्वारा विशेष चौकी की शुरुआत की गई, जिसके दौरान श्रद्धालुओं के लिए कड़े और चौकी तैयार किए गए। रात्रि को हुए जागरण में श्रद्धालु भोर तक उपस्थित रहे, और पूरे आयोजन स्थल पर तेजाजी और बासक बाबा के जयकारों से वातावरण पूरी तरह धार्मिक रंग में रंगा रहा।
धार्मिक कार्यक्रमों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कार्यक्रम की पूर्व संध्या से ही रामपुरा तेजाजी धाम पहुंचना शुरू हो गए थे। रामपुरा तेजाजी धाम समिति के अध्यक्ष चतर सिंह राठौड़ ने बताया कि रामपुरा तेजाजी धाम की स्थापना संवत 2045 चैत्र सुदी दशमी रविवार को हुई थी। तब से हर दूज और दशमी को यहाँ विशेष चौकी लगती है।
धाम पर आने वाले श्रद्धालु विभिन्न रोगों और परेशानियों के निवारण के लिए विशेष पूजा-अर्चना कराते हैं। नए वाहन मालिकों ने विशेष रूप से अपने वाहनों की पूजा करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
धाम पर विशेष व्यवस्थाएं और आयोजन
इस आयोजन के दौरान रामपुरा तेजाजी धाम पर सीसी ब्लॉक सड़क का लोकार्पण भी किया गया। अतिथि गादीपति रतनलाल प्रजापत महाराज ने बाबा की चौकी लगाई और फूलों पर रेंगते हुए गद्दी तक पहुंचे। रामपुरा तेजाजी धाम समिति के अध्यक्ष चतर सिंह राठौड़ और पुजारी व श्रद्धालुओं ने पूरे आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभाला, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।