वॉलीबॉल के 27 खिलाड़ी कर्नाटक रवाना।
वॉलीबॉल के 27 खिलाड़ी कर्नाटक रवाना।
शाहपुरा। श्री ठाकुर बाबा वॉलीबॉल एकेडमी, शाहपुरा के 27 खिलाड़ी मागलोर (कर्नाटक) के लिए रवाना हुए। जिसमें छात्र-छात्रा खिलाड़ी शामिल थे जिनका शहरवासियों ने माला पहनाकर रवाना किया। जानकारी के अनुसार आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के 27 खिलाड़ी मागलोर में होने अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।
एकेडमी सचिव विवेक जोशी ने बताया कि सभी खिलाड़ी एकेडमी में कई माह से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। इस मौके पर वॉलीबॉल कोच अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, टीम प्रभारी कपिल निंबार्क, राम प्रसाद शर्मा, हिमान्शु सुगन्धी, राजेश धाकड़, जगदीश माली, कैलाश धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, हेमंत सुवालका, सुरेश धाकड़, शंकर धाकड़, राजू जांगिड़, सुरेंद्र जांगिड़, महावीर धाकड़, रामस्वरूप धाकड़, शंकर लाल धाकड़ सहित कई शहरवासी उपस्थित थे।