अजमेर जिले के प्रभारी सचिव ले रहे हैं समीक्षा बैठक

प्रभारी सचिव नवीन जैन जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति,
बजट घोषणाओं की क्रियान्विति,
राजस्व प्रकरणों के निस्तारण,
इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन,
मौसम बीमारियों की रोकथाम,
वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत,
जल जीवन मिशन
तथा रोजगार मेलों
के कार्यों में प्रगति की कर रहे हैं समीक्षा
जिला कलक्टर लोक बंधु करवा रहे हैं प्रगति से अवगत
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेंद्र सिंह, ज्योति ककवानी एवं वंदना खोरवाल सहित समस्त विभागीय अधिकारी हैं उपस्थित
सूत्रों के अनुसार कल नवीन जैन श्रीनगर तथा सिलोरा क्षेत्र मे विकास कार्य का निरक्षण करेगे
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की