पीएम सूर्य घर योजना

पीएम सूर्य घर योजना
Spread the love

जिले में लाभार्थी शिवरों का होगा आयोजन

पीएम सूर्य घर योजना

जिले में लाभार्थी शिवरों का होगा आयोजन

घरों को मिलेगी मुफ्त बिजली

केकड़ी, 25 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए केकड़ी शहर में लाभार्थी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए दी जाने वाली सब्सिडी के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया जाएगा। साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक उपरोक्त योजना के लिए दिए जाने वाले बैंक ऋण की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराएंगे।
जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि केकड़ी शहर में आगामी 27 अगस्त से 3 सितंबर तक शिविर लगाएं जाएंगे। शिविर की आवश्यक व्यवस्थाएं नगर परिषद के जिम्मे की गई है। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि 27 अगस्त को वार्ड संख्या 5, 6, 8, 9, 10, 25 व 39 के लिए नगर परिषद रंगमंच पर, 28 अगस्त को वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4 व 7 के लिए अजमेर रोड स्थित अम्बेडकर भवन में, 29 अगस्त को वार्ड संख्या 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33 व 34 के लिए जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में, 30 अगस्त को वार्ड संख्या 11, 12, 13, 14 व 15 के लिए कादेड़ा रोड स्थित पटेल मैरिज गार्डन, 2 सितंबर को वार्ड संख्या 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23 व 24 के लिए भैरूगेट स्थित माली समाज संस्थान भवन में एवं 3 सितंबर को वार्ड संख्या 35, 36, 37, 38 व 40 के लिए गीता मार्ग स्थित सिखवाल धर्मशाला में शिविर का आयोजन होगा।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *