अब मुफ्त में मिलेगी कानूनी सहायता

अब मुफ्त में मिलेगी कानूनी सहायता
Spread the love

अब मुफ्त में मिलेगी कानूनी सहायता।
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर करना होगा फोन।
हेल्पलाइन नम्बर व पोर्टल का किया प्रचार प्रसार।
शाहपुरा,16 अक्टूम्बर।
अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 15100 फोन कर या ऑनलाइन नालसा पोर्टल पर जाकर मुफ्त में कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।
तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव शिवराज धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के आदेशानुसार निःशुल्क कानूनी सहायता के लिए नालसा के टोल फ्री नम्बर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं ऑनलाइन नालसा पोर्टल के व्यापक प्रचार प्रसार एवं आमजन तक विधिक सेवाओं की पहुंच हेतु नालसा द्वारा प्रेषित डिस्प्ले प्रारूप के स्टीकर एवं पैंपलेट्स बुधवार को शाहपुरा न्यायालय परिसर, तहसील कार्यालय सहित सरकारी भवनों की दीवारों पर चिपकाए गए। इसी दौरान त्रिमुर्ति चौराहा , रामद्वारा सर्किल,एटीएम , पुलिस थाना शाहपुरा , सरकारि विद्यालयो में जाकर भी प्रचार प्रसार किया गया।
अपर जिला एवं मुख्य न्यायाधीश व तालिका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सानिया हासमी ने पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि भारत में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत किया गया। इसका काम कानूनी सहायता कार्यक्रम लागू करना और उसका मूल्यांकन एवं निगरानी करने के साथ ही इस अधिनियम के अन्तर्गत कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराना भी है। इसके तहत यह टोल फ्री हेल्पलाइन जारी किए गए। इस हेल्पलाइन की मदद से आमजन मुफ्त में कानूनी सहायता
प्राप्त कर सकट

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *