सरकार किसानों को छूट के बीज देने के नाम पर कर रही छलावा

सरकार किसानों को छूट के बीज देने के नाम पर कर रही छलावा।
किसानों का आरोप।
बीज वितरण ऊंट के मुंह में जीरे के समान।
शाहपुरा,21 अक्टूबर,24। रबी की फसलों पर बोए जाने वाली चने की फसलों के लिए सरकार द्वारा किसानों को छुट पर दिए जारहे बीज एक मात्र छलावा है। यह आरोप लगाते हुए काश्तकार सत्यनारायण कुमावत, मुराद खान, नानूराम कुमावत रूपपुरा, रामेश्वर लाल धाकड़, लसाडिया सहित क्षेत्र के अन्य किसानों ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कृषि विभाग बीज निगम से प्राप्त बीज सहकारी समितियों के मार्फत किसानों को चने का बीज 50 फीसदी छूट के साथ यानी अनुदानिक दरों पर वितरित कर रही है। सरकार द्वारा बीज वितरण की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए काश्तकारों ने बताया कि एक ग्राम पंचायत में मात्र 10किसानों को लाभान्वित किया करते हुए ग्राम पंचायत में मात्र 600किलोग्राम चने ही वितरित करने की लिमिट तय कर रखी है। एक किसान को 4 बीघा भूमि के लिए 60 किलोग्राम छूट के चने दिए जारहे है।
जबकि एक ग्राम पंचायत में लगभग 100 काश्तकार तो कम से कम होते ही हैं। 10 किसानों को छूट का बीज शेष 90 वंचित किसान सरकार की ओर से लाभ नही मिलने को लेकर सरकारी की वितरण व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे है।
किसानों का कहना था कि शाहपुरा एक कृषि प्रधान क्षेत्र है। क्षेत्र में रबी की फसल 1000 बीघा भूमि में काश्त होती है।
छुट में भी घपले की आशंका:– किसानों का यह भी आरोप है कि खुले बाजार में अच्छी कंपनियों के चने के बीज का भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलो होने के बाद क्रय विक्रय सहकारी समिति 100 रुपये चने का भाव बता कर किसानों से 60 रुपये किलो के भाव से राशि वसूल रही है। जबकि सरकार किसानों को 50 फीसदी छुट पर बीज देने के निर्देश दे रखे है। बाजार भाव मे 80 रुपये समिति में 60 रुपये अंतर 20 रुपये का। जिसमें किसान को बीज लेने के लिए ऑनलाइन करवाने तथा खाते की नकल के लिए भी खर्च करना पड़ रहा है। यही हाल जौ व गेंहू के बीज वितरण में है।
इस बारे में सहायक कृषि अधिकारी दीपक कोली ने पत्रिका को बताया कि 101 क्विंटल बीज क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों में अनुदानिक दरों पर वितरण करने के लिए आगे से आये। सरकार के द्वारा बीज वितरण करने की मापदंडों के अनुसार हर एक ग्राम पंचायत के मात्र 10 खातेदार किसान को अधिकतम 4बीघा भूमि में फसल काश्त करने के लिए 60 किलो चने का बीज सरकार की ओर से 50 फीसदी छूट के साथ अनुदानिक दर पर दिया जा रहा है। इससे ज्यादा किसी को उपलब्ध नही करवा सकते। किसान छूट के चने के लिए भटक रहे है ।