चोरी मामले में शाहपुरा पुलिस की नाकामयाबी-आरोप, चोरों के हौसले बुलंद।

Spread the love


चोरी मामले में शाहपुरा पुलिस की नाकामयाबी-आरोप
चोरों के हौसले बुलंद।
भागते चोर ने महिला का सिर फोड़ा।
एक माह बाद भी चोरी का मामला दर्ज नही करने से रोष।
शाहपुरा, 21 अक्टूम्बर,24।
शाहपुरा पुलिस की अनदेखी के कारण क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदाते बढ़ती जारही है। चोरी के मामले में पुलिस की नाकामयाबी के कारण चोरों के हौंसले आसमान छू रहे है।
जानकारी के अनुसार विगत सप्ताह बुधवार को दिन दहाड़े नगर के फुलियागेट बाहर मोहनबाड़ी क्षेत्र में आमीन खान कायमखानी के मकान में 22लाख रुपये की चोरी की बड़ी वारदात मामले को पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मौन है। चौकी प्रभारी माया बैरवा ने बताया कि अभी अनुसन्धान जारी है। इधर पीड़ित परिवार जनों का आरोप था कि पुलिस से इस मामले में जानकारी लेने पर एक ही जवाब होता है पुलिस कार्यवाही कर रही है।
भागते चोर ने महिला पर हमला कर किया घायल: इस मामले में पुलिस की ढुलमुल रवैये व कार्रवाई को लेकर चोरों के हौंसले ओर भी बुलंद हो गए। दो दिन पूर्व ही शहर के फुलियागेट बाहर हनीफ खान कायमखानी के मकान में सांझ ढलते ही चोर घुस गया। ललकार ने पर भागते चोर ने घर में उपस्थित महिला का सिर फोड़ घायल कर डाला। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पीड़ित खान ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य खाना खाने बाहर गए थे। घर पर हनीफ खान की पत्नी मुमताज बानो अकेली थी। सायं 7.30बजे करीब एक अज्ञात व्यक्ति जिसने अपना मुंह कपड़े से ढक रखा था। घर में दाखिल हुआ आहट पाकर महिला कमरे से जैसे ही निकली बरामदे में संधिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए ललकारा औऱ उसकी ओर बढ़ी व्यक्ति ने सीढ़ियों में रखी ईंट से महिला के सिर पर प्रहार कर भाग गया। हल्ला मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची इस घटना को भी तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस को कोई सफलता हाथ नही मिलने से लोगों में रोष व्याप्त हो गया।
एक माह बाद भी चोरी का मामला दर्ज नही: चोरी का तीसरा मामला. निम्बाहेड़ा में लगे आरडीए सोलर पावर प्लांट में 19 सितम्बर को चोरों ने सोलर प्लेटों में लगी 1500 मीटर करीब पावर केबलें काट कर चुरा ले गए। इस वारदात की रिपोर्ट सोलर पावर प्लांट के सिक्युरिटी इंचार्ज शाहपुरा निवासी लालचंद रेगर तथा महेंद्रा प्रा. लिमिटेड के इंचार्ज ताराचंद कुमावत ने संयुक्त रूप से शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दी।
इंचार्ज रेगर व कुमावत का आरोप था कि एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इतनी बड़ी चोरी की वारदात की नही रिपोर्ट दर्ज की औऱ नही इस मामले में कोई खुलासा किया।
उल्लेखनीय है कि जिला बनने के बाद नगर में चोरी की कई घटनाएं घटित हो चुकी लेकिन आज तक शाहपुरा पुलिस ने किसी बड़ी चोरी का खुलासा नही कर पुलिस विभाग की कार्रवाई पर कई सवालिया निशान लगा दिए।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *