सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
Spread the love

जिला परिषद, अजमेर। सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. समस्त ग्रामवासी ग्राम बनेवडा ने अवगत कराया कि राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय 2023 में उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत हो चुकी है लेकिन कमरो की कमी होने के कारण छोटी कक्षा की बालिकाऐं बाहर बैठने को मजबूर है। विद्यालय में 7 कमरो की आवष्यकता है। प्रार्थीगण ने अतिरिक्त कक्षा कक्षा स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. जितेन्द्र सिंह ग्राम बनेवड़ा ने अवगत कराया कि ग्राम बनेवडा, बुद्धपुरा, बाघसूरी, नाहरपुरा, अजबा का बाडिया के घुमन्तु समाज को राज्य सरकार द्वारा जो भूमि व पट्टे पंचायतों द्वारा दिये जाने है उसमे देरी हो रही है। प्रार्थी ने समस्या का समाधान कर राहत प्रदान करने हेतु निवेदन किया है।
3. रामगोपाल बैरवा निवासी नगोला ने अवगत कराया कि नगोला से बालापुरा सड़क मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है एवं आमजन परेषान है। उक्त सड़क को क्षतिग्रस्त हुये काफी समय हो गया है। प्रार्थी ने उक्त सडक पर डामरीकरण करवाने हेतु निवेदन किया है।
4. जितेन्द्र सिंह खंगारोत जिला महासचिव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत घूघरा में स्थित भगवान कॉलोनी में लगभग 2 माह से जलभराव की समस्या बनी हुई है। प्रार्थी ने समस्या का निदान शीघ्र करवाने हेतु निवेदन किया है।
5. मोतीलाल निवासी कच्ची बस्ती, वैषाली नगर, अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थी की सम्पति ग्राम तिलोरा तहसील पुष्कर जिला अजमेर में स्थित है जिसमें वह पशुपालन का कार्य करता था। उक्त सम्पति पर कैलाषचन्द, मंगलाराम, संतु, सुपारी देवी निवासीगण तिलोरा सहित अन्य ने सरपंच के साथ मिलकर जमीन पर निर्मित बाडे को तोडकर उस पर सामुदायिक भवन बना दिया। मेरे द्वारा विरोध करने पर आष्वासन दिया गया कि जमीन के बदले जमीन दे दी जायेगी। परन्तु ना ही जमीन दी गई और ना ही मुआवजा दिया गया। प्रषासन के पास षिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई। प्रार्थी ने सरपंच के विरूद्ध विधिनुसार कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
6. हुसैन ग्राम कंवलाई पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने अवगत कराया कि प्रार्थी की पत्नी बालू बानो के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत हुआ था। जिसकी किष्त 15000 रू. बैंक ऑफ बड़ौदा पुष्कर में जमा है। परन्तु बैंक द्वारा यह राषि होल्ड कर दी गई है जिस कारण यह राषि निकल नही पा रही है। प्रार्थी ने बैंक ऑफ बड़ौदा पुष्कर से उक्त राषि निकलवाने हेतु निवेदन किया है।
7. अनोप कंवर सरपंच ग्राम पंचायत पिचौलिया ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत पिचौलिया से भगवानपुरा होते हुए मोतीसर तक रास्ता अत्यन्त खराब है जिस कारण आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थी ने उक्त रास्ते को दुरस्त करवाने हेतु निवेदन किया है।
8. प्रार्थी जगमाल निवाीस सिलोरा ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पक्का मकान पास हुआ था जिसके तहत प्रथम किष्त 30000 रू. जमा हुये थे। मकान का कार्य 80 प्रतिषत पूर्ण हो गया है। परन्तु प्रार्थी को अपात्र घोषित कर दिया गया। प्रार्थी ने अपात्र को पात्र घोषित किये जाने हेतु निवेदन किया है।
9. भागचंद निवासी सराना ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुआ था जिसकी किष्त 15000 रू. कि किष्त प्राप्त हो गई। सरपंच के कहने पर प्रार्थी ने उक्त किष्त को ग्राम पंचायत सराना में जमा करा दी। प्रार्थी ने किष्त वापस दिलवाने तथा निर्माण की बकाया किष्त दिलवाये जाने हेतु निवेदन किया है।
10. ग्राम पंचायत पीसांगन के प्रार्थी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत पीसांगन के वर्तमान सरपंच द्वारा बिना नियमों को ध्यान में रखते हुये पट्टे बाटे जा रहे है जिससे राजस्व में भारी नुकसान हो रहा है। प्रर्थी ने पट्टो की जांच करवाने हेतु निवेदन किया है।
11. गुलषन निवासी पीसांगन ने प्रार्थिया को कब्जाषुदा भूमि पर पट्टा की लंबित कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु निवेदन किया है।
12. मुन्नी देवी निवासी श्रीनगर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास का बकाया भुगतान दिलवाने हेतु निवेदन किया है।  

बैठक में अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, सुरेष सिंधी लोकपाल जिला परिषद अजमेर, डॉ. ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, रूद्र रेणु संयुक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, अनिल कुमार जोषी मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी अजमेर, जयप्रकाष मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर ग्रामीण, प्रमोद सिंह शेखावत समाज कल्याण विभाग, पुष्पेन्द्र सिंह कृषि अधिकारी, कबीर अख्तर अधिषाषी अभियंता , अवनीष तायल सहायक अभियंता (निर्माण), बबिता जाखड़ वरिष्ठ लेखाधिकारी, दिलीप जादवानी अधिषाषी अभियंता, जलग्रहण विभाग, रणधीर सिंह कच्छावा ए.ओ. षिक्षा विभाग, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *