पुष्कर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन आज

अजमेर / पुष्कर | केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार के पंचायतीराज विभाग के आदेशानुसार पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के सानिध्य में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर पुष्कर में बुधवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन किया जाएगा।
SDO गौरव कुमार मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत बुधवार की सुबह 10 बजे सावित्री मंदिर की तलहटी से दौड़ शुरू होगी
तथा मेला मैदान पहुंचने पर संपन्न होगी। जहां दौड़ में शामिल सभी धावकों को स्वच्छता व स्वास्थ्य की शपथ दिलाई जाएगी।
बताया गया है कि दौड़ में सभी राजकीय, निजी विभागों के कार्मिक, जनप्रतिनिधि, स्कूल- कॉलेज के विद्यार्थी, आमजन, NGO समेत अन्य सभी इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं व संचालन के लिए अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।