रावत महासभा को मिला 3833 वर्गगज मंदिर भूमि का पट्टा

रावत महासभा को मिला 3833 वर्गगज मंदिर भूमि का पट्टा
Spread the love

पुष्कर/अजमेर | रावत महासभा प्रदेशाध्यक्ष को मंदिर के स्वामित्व का पट्टा सौंपते मंत्री रावत। पुष्कर | नगर परिषद ने आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति व जांच पड़ताल पूरी कर राजस्थान रावत महासभा को पुष्कर स्थित रावत समाज के मंदिर के स्वामित्व का पट्टा जारी किया। मंगलवार को परिषद कार्यालय में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत व नगर परिषद के सभापति कमल पाठक ने महासभा के प्रदेशाध्यक्ष देवी सिंह रावत को रावत मंदिर की करीब 3833 वर्गगज भूमि का पट्टा सौंपा प्रदेशाध्यक्ष देवी सिंह ने मंत्री व सभापति सहित भाजपा बोर्ड का आभार जताते हुए कहा कि बीते लंबे समय से समाज मंदिर के पट्टे की मांग कर रहा था। मंत्री के निर्देश व सभापति के प्रयास से नगर परिषद प्रशासन ने मात्र 10 दिन में आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति व जांच के बाद मंदिर का पट्टा जारी किया है। मंदिर का पट्टा जारी करने के लिए मंत्री सुरेश रावत ने सभापति व उनकी टीम के प्रति आभार जताया। साथ ही उन्होंने महासभा की ओर से भवन निर्माण के लिए रावत समाज को जमीन आवंटन का आग्रह किया।

सभापति पाठक ने परिषद की अगली बैठक में प्रस्ताव पारित करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में परिषद आयुक्त कीर्ति कुमावत, उपसभापति शिव स्वरूप महर्षि,रावत महासभा के महामंत्री कुंदन सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष ज्ञान सिंह रावत, मोहन सिंह,श्रवण सिंह, अर्जुन सिंह, नरेंद्र सिंह, मांगीलाल, छोगा लाल समेत बड़ी संख्या में रावत सरदार मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन अरुण वैष्णव ने किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *