मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना: 31 अक्टूबर तक पंजीयन कराने पर 1 नवंबर से मिलेगा

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना: 31 अक्टूबर तक पंजीयन कराने पर 1 नवंबर से मिलेगा
Spread the love

जिले में अब तक 194.91 करोड रूपये राशि के क्लेम बुक कर 2.47 लाख लोगों को दिया जा चुका निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

भीलवाडा । राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ प्रदेश के बडे़ शहरों से लेकर गांव तक हर जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। आयुष्मान योजना का अंतर्गत पंजीकृत परिवार को 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर का लाभ मिल रहा है। योजना में पंजीकृत परिवार प्रदेश के समस्त अधिकृत निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज का लाभ प्राप्त कर सकतें है। योजना में पंजीयन से वंचित परिवारों को 31 अक्टूबर, 2024 तक पंजीयन कराने पर 1 नवम्बर से योजना का लाभ मिल सकेगा।

CMHO डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि जिले में कुल 7 लाख 58 हजार जनाधार परिवार है, जिनमें से केवल 5 लाख 77 हजार परिवार ही योजना में पंजीकृत है एवं शेष समस्त वंचित परिवारों से अपील की है कि ऐसे परिवारों को 31 अक्टूबर, 2024 तक पंजीकरण करवा लेना चाहिए ताकि एक नवम्बर से योजना का लाभ मिल सके, क्योंकि इसके बाद नियमानुसार तीन माह बाद यानी एक फरवरी, 2025 से लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि कई बार परिवार का पंजीकरण नही होने और बीमारी या दुर्घटना होने की स्थिति से परिवार निशुल्क उपचार से वंचित होना पडता है और बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पडता है। योजना में पंजीयन करवाने के बाद लाभार्थी को 25 लाख रूपए तक का निशुल्क इलाज मिल सकेगा साथ ही 10 लाख रूपए तक का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलेगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक तुषार भटनागर ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत कुल 39 अस्पताल अधिकृत है, जिसमें 19 राजकीय चिकित्सालय एवं 20 निजी चिकित्सालय शामिल है। योजना के तहत जिले में अब तक 194 करोड 91 लाख रूपये राशि के क्लेम बुक कर 2 लाख 47 हजार लोगों को राजकीय व निजी चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा चुका है। योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक-आर्थिक जनगणना-2011, लघु एवं सीमांत किसान, संविदा कर्मियों तथा कोविड-19 की अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार वहन कर रही है, ऐसे परिवारों का पंजीकरण स्वतः ही हो रहा है। अन्य सभी परिवार मात्र 850 रूपए प्रीमियम जमा करवाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के अंतर्गत अपने परिवार का पंजीकरण करवाने हेतु “जन आधार कार्ड/आधार कार्ड/जन आधार पंजीयन रसीद” के द्वारा अपने नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से एवं स्वयं की एसएसओ आईडी से अपना पंजीकरण करा सकते है।

Ashish Parashar

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *