22लाख की चोरी मामले में पुलिस चला रही अंधेरे में तीर।

22लाख की चोरी मामले में पुलिस चला रही अंधेरे में तीर।
Spread the love

पुलिस की मारपीट से पीड़ितों के हाथ-पैरों की हालात

पुलिस कर्मियों पर आरोप:

झूठा जुर्म कबूलवाने को लेकर की पिटाई:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से की न्याय की गुहार:
पुलिस पर गलती छुपाने का आरोप:
दलितों पर अत्याचार बर्दास्त नही करेंगे-ग्रामीण:
शाहपुरा,23 अक्टूम्बर।
नगर के फुलियागेट के बाहर 8 दिन पूर्व 16 अक्टूम्बर को एक मकान में दिन दहाड़े हुई 22 लाख रुपये की चोरी मामले में पुलिस आज भी अंधेरे में तीर चलाते हुए निर्दोष लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाकर बे रहमी से पिटाई कर रही है। पूछताछ के बाद कुछ भी हासिल नही होने पर निर्दोष लोगों को घायल हालत में आजाद कर रही है।
ऐसा सनसनी खेज मामला बुधवार सायं शाहपुरा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के समक्ष आया। तेजों का झूंपड़ा, कलिंजरी निवासी भगवान भील व उसके भाई शैतान भील दोनों भाइयों सहित एक महिला ने एसएसपी आर्य से न्याय की गुहार लगाते थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों पर चोरी मामले में पूछताछ के नाम पर थाने में बर्बरतापूर्वक पिटाई कर चोरी की वारदात जबरन कबूल करवाने का आरोप लगाया। पीड़ितों ने आर्य से मामले कि जांच करवाने तथा थाना प्रभारी सहित मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाही करवाने की गुहार की।
दलितों के साथ अत्याचार बर्दाश्त नही करेंगे- पीड़ितों की पिटाई के कारण पैरों से ठीक ढंग से नही चल पाने तथा हाथ पैरों में सोजिश देख ग्रामीणों के साथ परिजन व सम्बन्धी बड़ी संख्या में पुलिस की इस कार्यवाही पर भड़क गए। ग्रामीण लामबंद होते हुए जिसमें की महिलाएं शामिल थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पहुंचे और अपना रोष जताते हुए कहा कि दलितों पर अत्याचार भील समाज के साथ ग्रामीण भी नही बर्दाश्त करेंगे।
पुलिस पर गलती छुपाने के आरोप:- पीड़ित दोनों भाइयों ने एसएसपी को बताया कि थाना पुलिस को जब विश्वास हो गया कि हमने ऐसा कोई कृत्य कारित नही किया और निर्दोषों के साथ मारपीट की यह अहसास होने पर पुलिस ने अपनी गलती छुपाने व झेंप मिटाने के लिए थानाधिकारी ने उल्टा दोनों भाइयों के विरूद्ध नाजायज रूप से इस्तगासा दर्ज कर दिनांक 22 अक्टूम्बर को उपखण्ड मजिस्ट्रेट न्यायालय शाहपुरा के समक्ष प्रस्तुत किया जहां जमानत पर दोनों को रिहा किया गया। अंत में एसएसपी से पीड़ितों ने अपना मेडिकल करवा दोषी पुलिस अधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार की।
यह था मामला: 16 अक्टूम्बर को मोहनबाड़ी निवासी आमीन खान के मकान में दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए खान के मकान के पास एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम करने वाले मजदूर उपरेड़ा निवासी पवन भील को थाने लाई। इस सन्दर्भ में शाहपुरा पुलिस ने पवन भील के दो मामा तेजों का झूंपड़ा कलिंजरी निवासी भगवान व उसके भाई शैतान भील के साथ पवन की सास तस्वारिया निवासी सीता भील को 21 अक्टूम्बर को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। प्रार्थी भगवान भील व शैतान भील दोनों ने आर्य को दी रिपोर्ट में थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों पर यह भी आरोप लगाया कि उक्त चोरी बाबत पुलिस वालों ने पूछताछ के दौरान बे रहमी से पिटाई करते हुए जबरन चोरी किया जाने का जुर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया। ऐसा नहीं करने पर उनके हाथ-पैर बांधकर लकड़ी एवं पट्टों से निर्दयता से मारपीट की। जिससे भगवान उसके भाई शैतान, सम्बन्धन महिला के शरीर पर काफी गंभीर चोंटे आई।

इनका कहना है:- इस मामले की जांच करने के लिए मैंने शाहपुरा पुलिस उप अधीक्षक ओम विश्नोई को जांच सौंपी है। लोगों को कार्रवाही का भरोसा दिलाया है। राजेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *