गणतंत्र दिवस पर 90% लाभ देने वाले सरपंच होंगे सम्मानित, सूची मांगी

अजमेर | केन्द्रीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग ग्रामीण विकास के लिए संचालित कम से कम 6 योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप 90 प्रतिशत लाभार्थियों को लाभान्वित करने वाले सरपंचों को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस 2025 में भारत सरकार के विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित करेगा। केन्द्रीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के सचिव वी श्रीनिवास ने देश के सभी राज्यों के प्रशासनिक सुधार विभागों को ऐसे सरपंचों की सूची बनाकर भेजने के निर्देश जारी किए है। जिन्होंने ग्रामीण विकास की कम से कम 6 योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप 90 प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया है। उन सभी को रक्षा मंत्रालय एवं केन्द्रीय पंचायती राज विभाग की सहभागिता से आयोजित गणतंत्र दिवस 2025 में भारत सरकार के विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित
किया जाएगा। इसको देखते हुए राज्य की प्रशासनिक सुधारविभाग अनुभाग- 1 की शासन सचिव उर्मिला राजोरिया ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के CEO को ऐसे सरपंचों को चिन्हित कर उनके नाम 7 नवम्बर 2024 तक भेजने के निर्देश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार पंचायतों के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित कर रही है, जिसका उद्देश्य संचालित सरकारी योजनाओं में पूर्णता प्राप्त करना है।
ये हैं योजनाएं
हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना, प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, पीएम मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड ।