अजमेर ग्रामीण प्रधान ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र, NH-8 पर पालरा में पुलिया निर्माण की माँग तेज़

अजमेर ग्रामीण प्रधान ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र, NH-8 पर पालरा में पुलिया निर्माण की माँग तेज़
Spread the love

नेशनल हाईवे 8 पर बजाज रोलिंग के सामने पुलिया निर्माण हेतु शीघ्र
आवश्यक कदम उठाए जाएं। यह कार्य न केवल स्थानीय निवासियों | की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण है।
सीमा रावत, प्रधान, पंचायत समिति, अजमेर ग्रामीण

मुहामी/अजमेर : अजयमेरू औद्योगिक क्षेत्र ग्राम पालरा में NH8 पर पुलिया के अभाव में क्षेत्र यातायात व्यवस्था की दृष्टि से दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन गया है। अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति प्रधान सीमा रावत ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन प्रेषित कर बजाज रोलिंग के सामने हाइवे पर पुलिया निर्माण की मांग की है। प्रधान रावत की इस मांग पर केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भी सहमति जताई है। प्रधान रावत ने बताया कि इस क्षेत्र में अजयमेरू औद्योगिक क्षेत्र स्थित है,
मुहामी पालरा में नेशनल हाइवे स्थित इस तिराहे पर पुलिया निर्माण की दरकार है।
जो व्यापारिक गतिविधियों के लिए प्रमुख केंद्र है। साथ ही ग्राम पालरा, बीर, गुदली, लवेरा, कानाखेड़ी, मोड़ी और आस-पास के कई अन्य गांवों के हजारों लोग इस मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करते हैं। यह मार्ग मजदूर वर्ग, छोटे-बड़े व्यवसायियों, किसानों
पशुपालकों और स्थानीय निवासियों के लिए जीवनरेखा के समान है। यह है प्रमुख वजह
वर्तमान में इस स्थान पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जो न केवल जानमाल का नुकसान करती हैं,
बल्कि यहाँ जाम और ट्रैफिक की गंभीर समस्या उत्पन्न कर देती है। हाईवे पर पुलिमा न होने से सड़क पार करना अत्यधिक खतरनाक हो गया है, विशेष रूप से पैदल यात्रियों • और दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी अधिक है। यह स्थान प्रो एक्सीडेंट जोन के रूप में चिन्हित हो गया है।
इन्हें भी बताई पीड़ा, लिखा पत्र
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री व सांसद भागीरथ चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रमुख सचिव तथा अजमेर जिला कलक्टर लोकबंधु को भी पत्र लिखा है।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *