भारत कृषि और वानिकी बैठक में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने किया देश का प्रतिनिधित्व
नई दिल्ली | नई दिल्ली में कृषि भवन के सभागार में शुक्रवार को 8वीं आसियान – भारत मंत्रिस्तरीय कृषि और वानिकी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ, जिसमें भारत की ओर से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता और भारत का प्रतिनिधित्व किया। बैठक में ब्रुनेई दारुस्सलाम, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पी डी आर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के कृषि मंत्रियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कृषि क्षेत्र में भारत और आसियान देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
कृषि क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देगी आसियान – भारत बैठक : बैठक के दौरान अपने प्रारंभिक संबोधन में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विज़न को दोहराया, जिसमें भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी में आसियान को केंद्र बिंदु में रखा गया है। साथ ही बैठक में कृषि और वानिकी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें खाद्य सुरक्षा, टिकाऊ कृषि, जलवायु परिवर्तन, और आपसी ज्ञान-साझाकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने भारत की ओर से कृषि क्षेत्र में हुए नवाचारों और विकास को साझा करते हुए भारत-आसियान साझेदारी को और आगे बढ़ाने पर बल दिया। भागीरथ चौधरी ने कहा कि आसियान देशों के साथ इस तरह की बैठकें कृषि क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती हैं और भारत के कृषि क्षेत्र के विकास और समृद्धि में सहायक सिद्ध होती हैं।