व्यापार मंडलों का आव्हान, शाहपुरा में एक नवम्बर को ही मनाई जाएगी दिवाली


दीपावली मनाने को लेकर फैल रही भ्रांतियां।
शाहपुरा व्यापार मंडलों का आव्हान।
शाहपुरा में एक नवम्बर को ही मनाई जाएगी दिवाली।
शाहपुरा,25 अक्टूम्बर। दीपावली त्यौहार मनाए जाने को लेकर पंडितों व ज्योतिषियों की अलग अलग राय, मतों व भविष्यवाणी को लेकर जिले में इन दिनों लोगों के बीच जोरदार भ्रांतियां फैल रही है। पत्र-पत्रिकाओं, सोशलमीडिया पर वायरल मैसेज के जरिये कोई 31 अक्टूम्बर को तो कोई 1 नवम्बर को दिवाली मनाए जाने का दावा करते दिख रहे है।
इन भ्रांतियों को दूर करने को लेकर शाहपुरा में शुक्रवार को देर रात साढ़े 8 बजे नगर परिषद सभापति रघुनन्दन सोनी, खाद्य व्यापार मंडल अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल की अगुवाई में व्यवसायियों की एक अहम बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लेते हुए व्यवसायियों ने आव्हान किया कि शाहपुरा में एक नवम्बर को ही दीपावली का त्यौहार वैदिक परम्पराओं के तहत मनाया जाएगा। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लक्ष्मी पूजन भी 1 नवम्बर को किये जायेंगे तथा बाजारों में रौनक यानी रामा-श्यामा, एक दूसरे से मिलने जुलने का दिन भी 1 नवम्बर की तारीख तय रखी गई है।
बैठक में मौके पर सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष सत्य प्रकाश बेली, कपड़ा एसोसिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंधी, खाद संगठन के राम प्रसाद हेड़ा, हार्डवेयर संगठन के मंत्री कैलाश चरण, मोबाइल एसोसिएशन के शांतिलाल मामोडिया, व्यापार मंडल मंत्री देवेंद्र झंवर, सह मंत्री धीरज मुंदड़ा, उपाध्यक्ष आनंद सेठी, महावीर तोषनीवाल, हाजी उस्मान छिपा सहित विभिन्न व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं कई व्यापारी उपस्थित थे।