जिलास्तरीय शैक्षणिक सम्मेलन में उमड़े शिक्षक

जिलास्तरीय शैक्षणिक सम्मेलन में उमड़े शिक्षक
Spread the love

राजस्थान शिक्षक संघ का दो दिवसीय सम्मेलन का हुआ शुभारंभ।
जिलास्तरीय शैक्षणिक सम्मेलन में उमड़े शिक्षक।
शिक्षकों की समस्याएं व मांगों को विधानसभा पटल पर रखूंगा-विधायक
शाहपुरा।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा शाहपुरा द्वारा जिलास्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार को मालिनीवाटिका में विधायक लाला राम बैरवा के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम, प्रदेश संयोजक सुरेंद्र कुमार नामा, जिलाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा के विशिष्ट अतिथ्य में शुरू हुआ।
विधायक बैरवा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर संगठन की ओर से अतिथियों का स्वागत सम्मान हुआ।
संगठन के शिवचरण शर्मा ने दो दिवसीय सम्मेलन की रूप रेखा की जानकारी दी। इस मौके पर शाहपुरा, कोटडी, जहाजपुर, बनेड़ा, फूलियाकलां व जिले से आये सैंकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया।
समारोह के प्रथम सत्र में व्याख्यान माला एवं बौद्धिक सत्र में प्रधानाचार्य डॉ सत्यनारायण कुमावत, सूर्य प्रकाश शर्मा जयकांत पत्रिया, प्रो. जगदीश आदि ने अपने वक्तव्य दिए।
विधायक बैरवा ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए गुरु के महत्व प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक की राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका होती है। आपके संगठन की जो समस्याएं व मांगे है उनको में समय समय पर विधानसभा में उठाकर सरकार से समस्याओं व मांगो का निस्तारण करने का प्रयास करूंगा।
प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित शिक्षकों को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का पालन करने का संदेश देते हुए शिक्षकों से आह्वान किया कि वे सामाजिक समरसता एवं पर्यावरण शुचिता के संदर्भ में अपना योगदान देवें ताकि भारत राष्ट्र को विकसित एवं समृद्ध राष्ट्र बनाने में शिक्षकों की भूमिका भी सुनिश्चित हो सके l साथ ही अपने विद्यालय के बालकों को सुसंस्कारित कर भारत के श्रेष्ठ नागरिक बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
जिला मंत्री संजीव कुमार शर्मा ने संगठन की वर्ष पर्यंत की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया l पर्यवेक्षक सुरेंद्र नामा ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों को पटल पर रखते हुए मांग पत्र सौंपा l जिलाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी शिक्षकों को एवं संयोजक उपशाखा शाहपुरा कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रकट किया l कार्यक्रम का संचालन जिला महासमिति सदस्य शिव चरण शर्मा ने किया।
इस मौके पर संगठन के संजीव शर्मा, शाहपुरा शाखा अध्यक्ष अमर सिंह चौहान,, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, महामंत्री जितेंद्र पाराशर, धर्मराज चाडा, खुशीराम आचार्य, बालाराम खारोल, बालूराम जाट, जिला कार्यकारिणी के सभा अध्यक्ष रणजीत बैरागी, कोषाध्यक्ष सांवरिया जाट, संभाग महिला मंत्री इंदिरा धूपिया, महिला उपाध्यक्ष चंदा सुवालका, जिला सचिव मुकेश कुमावत एवं संयोजक मंत्री राकेश कुमार सोनी, नयन बुला, संजय त्रिपाठी, नवरत्न मल बगड़िया, सीताराम चौधरी, चंद्र प्रकाश शर्मा,पंकज सोनगरा,मनोज मीणा ,रामदेव गुर्जर, कल्याण कुमावत, उप शाखा फुलिया कला से अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा, सभा अध्यक्ष रामगोपाल मीणा, कोषाध्यक्ष शिवराज सुथार, उपसभाध्यक्ष कन्हैयालाल बलाई , सत्यनारायण सुथार , दिनेश चंद्र शर्मा, सत्यनारायण गुर्जर, सुमन काबरा जहाजपुर उप शाखा से अध्यक्ष मानसिंह मीणा, मंत्री कमल सिंह मीणा, कोषाध्यक्ष राजेश मीणा पूर्व अध्यक्ष पवन जोशी, लोकेश शर्मा कोटडी उप शाखा से अध्यक्ष दुर्गा शंकर शर्मा, मंत्री पुष्पेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष पवन गगरानी, महिला मंत्री सावित्री नामा, बनेड़ा उप शाखा से अध्यक्ष वेद प्रकाश पारीक ,मंत्री भगवान सिंह, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद, उपाध्यक्ष पिंटू खारोल एवं शाहपुरा जिले के परमेश्वर धाकड़, प्रशांत चौधरी ,सूर्य प्रकाश शर्मा, शंकर लाल जाट, सीताराम खटीक, मुकेश श्रोत्रिय, मनोज सोनी, बालकृष्ण मालू ,अशोक चाष्टा, नयन बाला सोमानी, सुधा पारीक, शिवराज कुम्हार सहित सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया l

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *