15 पर फर्जी दस्तावेजों से सरकारी धन हड़पने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शुरू की जांच

अजमेर। ग्राम पंचायत भामोलाव के सरपंच सहित 15 व्यक्तियों के खिलाफ कुटरचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी पैसे को हड़पने का आरोप। सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, चार वार्ड पंचों, ठेकेदार, पंचायत समिति सदस्य, विकास अधिकारी सहित 15 व्यक्तियों के खिलाफ अरांई थाने में मुकदमा दर्ज। 5 लाख के पत्थरों को कुटरचित दस्तावेज बनाकर खुर्द बुर्द करने का परिवादी ने लगाया आरोप।परिवादी की शिकायत पर 2023 में गठित की थी जांच टीम।
परिवादी का आरोप जांच टीम ने सरपंच, ठेकेदार से मिली भगत करके 5 लाख रुपए के पत्थरों की 44650 की वसूली की करी थी अनुशंसा। विकास अधिकारी पर 9 माह तक जांच रिपोर्ट दबाने का आरोप। न्यायालय के आदेश से अरांई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू।