दिवाली 2024: राजस्थान में दीपावली की धूम, 1 नवंबर को भी होंगे मां लक्ष्मी के पूजन

दिवाली 2024: राजस्थान में दीपावली की धूम, 1 नवंबर को भी होंगे मां लक्ष्मी के पूजन
Spread the love

Diwali 2024 – दिवाली 2024 में राजस्थान में 1 नवंबर को विशेष लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त रहेगा, जिससे लोग इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए तैयार हैं। इस साल दीवाली का जश्न राज्यभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
दीपावली का पर्व इस साल राजस्थान में खास उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ज्यादातर परिवारों ने 31 अक्टूबर को ही विधिवत लक्ष्मी पूजन कर आतिशबाज़ी के साथ दीपावली मनाई, लेकिन इस बार कई परिवार 1 नवंबर को भी मां लक्ष्मी का पूजन करेंगे। राज्य सरकार ने 1 नवंबर को राजकीय अवकाश घोषित किया है, जिससे शुक्रवार को भी त्योहार का जोश और उमंग बना रहेगा। यदि आपके घर में भी 1 नवंबर को दीपावली है, तो शुभ मुहूर्त पर लक्ष्मी पूजन अवश्य करें।

1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत शाम 5 बजकर 36 मिनट से लेकर 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. इस दौरान भक्तों को पूजा के लिए कुल 41 मिनट का समय मिलेगा

प्रातः एवं दोपहर का शुभ चौघड़िया:

  • चर लाभ अमृत चौघड़िया: प्रातः 6:40 से 10:47 तक
  • अभिजीत: प्रातः 11:46 से दोपहर 12:34 तक
  • शुभ चौघड़िया: दोपहर 12:10 से 1:33 तक
  • चर चौघड़िया: शाम 4:17 से 5:40 तक

रात्रि का श्रेष्ठ चौघड़िया:

  • लाभ का चौघड़िया: रात्रि 8:57 से 10:34 तक
  • शुभ-अमृत-चर चौघड़िया: मध्यरात्रि 12:10 से 5:02 तक

सर्वश्रेष्ठ समय:

  • प्रदोष काल: शाम 5:40 से रात्रि 8:16 तक
  • वृष काल (लग्न): शाम 6:31 से रात्रि 8:28 तक
  • सिंह काल (लग्न): मध्यरात्रि 1:01 से 3:17 तक

जयपुर में दीपावली की चहल-पहल और सुरक्षा के इंतजाम

दीपावली की पूर्व संध्या पर जयपुर सहित सभी प्रमुख बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। ‘वॉल्ड सिटी’ के बाजारों में विशेष सजावट और रोशनी की गई, जिससे किशनपोल बाजार, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार और त्रिपोलिया बाजार जगमगा उठे। नए कपड़े, मिठाई, पटाखों और अन्य त्योहारों की खरीदारी के लिए लोग उत्साह से बाजारों में उमड़ रहे थे।

अजमेर में यातायात और सुरक्षा:
आवाजाही के लिए एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करें

आनासागर चौपाटी पर आकर्षक रोशनी की गई है। इसे देखने शहर भर से लोग आएंगे। यहां चारों ओर ट्रैफिक का जाप्ता तैनात रहेगा। शहर में वैशालीनगर व फॉयसागर रोड से मार्टिंडल ब्रिज, नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड की ओर जाने वाले, लोहाखान, बस स्टैंड से नसीराबाद रोड व ब्यावर रोड की ओर जाने वाले वाहन एलिवेटेड रोड होते हुए जा सकेंगे।

ब्यावर रोड व नसीराबाद रोड से बस स्टैंड, पुलिस लाइन, लोहाखान, फॉयसागर रोड, वैशाली नगर, शास्त्रीनगर जाने वाले वाहन एलिवेटेड रोड होकर गुजर सकेंगे।

यहां पार्क कर सकते हैं वाहन दोपहिया

वाहनों के लिए खाइलैंड मार्केट से चूड़ी बाजार तिराहा और क्लॉक टावर से मोइनिया स्कूल तक एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां फोर व्हीलर नहीं खड़े हो सकेंगे। मोइनिया स्कूल, पुराना पशु चिकित्सालय व अजमेर के किले की पार्किंग में फोर व्हीलर और टू व्हीलर पार्क किए जा सकेंगे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *