अन्नकूट अवसर पर गायों को खिलाये लड्डू
गौशाला में गायों का पूजन कर खिलाये लड्डू।
सेवादारों का किया सम्मान।
शाहपुरा। दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर श्रीपशुपतिनाथ गौशाला में गायों का पूजन कर लड्डू खिलाये।
गौशाला अध्यक्ष रतन लाल झंवर की अगुवाई में शनिवार सायं को सदस्य राधेश्याम तोषनीवाल, शक्ति सिंह पड़िहार, अनिल लोढ़ा, जय सिंह राणावत, माधव प्रसाद शर्मा, सत्यप्रकाश काबरा, अविनाश शर्मा, चन्द्र प्रकाश जोशी, महेंद्र जैन, सत्यनारायण पाठक, आकाश लोढ़ा, ओम खारोल, वैभव लोढा, राजेंद्र पाराशर सहित कई सदस्यों ने गायों के मस्तक पर रोली का तिलक लगा कर गले में रक्षासूत्र का धागा बांधते हुए माला पहनाई औऱ गायों की बारी बारी आरती उतारी।
व्यवस्थापक माधव प्रसाद शर्मा ने बताया कि स्व. भारत शर्मा की स्मृति में परिवार जनों व समिति के सहयोग से दलिया, गुड़ से निर्मित एक क्विंटल के बनाये गए लडडू गायों को खिलाएं गये।
इस दौरान गौशाला सदस्यों ने गौशाला में सेवा देने वाले घीसी बाई गुर्जर, हेमराज कहार, तेजू कहार, शैतान कहार, चंदाबाई कहार, लाड बाई कहार, प्रहलाद रैगर सहित सभी सेवादारों को समिति की ओर से वस्त्र, प्रसाद देते हुए सभी का सम्मान किया।