पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अजमेर लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने पवित्र त्योहार के अवसर पर उनको शुभकामनाएं
अजमेर ,अजमेर लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जन आज दीपावली के अवसर पर जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर अजमेर लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूलाल नागर के साथ मिले एवं उनको धनतेरस, दीपावली, एवं गोवर्धन के पवित्र त्योहार के अवसर पर उनको शुभकामनाएं अर्पित की एवं इस अवसर पर अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लगभग 250 कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
अशोक गहलोत इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ताओं से व्यक्तिश से मिलकर उन्हें भी शुभकामनाएं अर्पित की।
इस अवसर पर अजमेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी नेअजमेर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कांग्रेस जन का आभार व्यक्त किया कि गत लोकसभा चुनाव में उनका अपार समर्थन मिला एवं भविष्य में भी हम लोगों को इसी प्रकार उनका आशीर्वाद स्नेह एवं समर्थन मिलता रहेगा एवं उन्होंने व्यक्तिश बाबूलाल नगर का विशेष आभार व्यक्त किया कि वह भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आए एवं मेरे प्रति स्नेहा व्यक्त किया । चौधरी ने समस्त कार्यकर्ता के लिए भगवान से प्रार्थना कि की आने वाला वर्ष उनके लिए मंगल में हो।