राजस्थान उपचुनाव : दौसा से सचिन पायलट ने संभाली कमान, कई जनसभाओं से बढ़ेगा कांग्रेस का प्रचार अभियान
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस का प्रचार अब और तेज़ हो गया है, क्योंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने मैदान में कदम रख दिया है। सोमवार से दौसा से सचिन पायलट का जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है, जिसमें वे कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में जनसभाएं और रैलियां करेंगे।
दौसा से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत
सचिन पायलट ने सोमवार सुबह 10 बजे भाण्डारेंज मोड़ पाडली से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान वे भांकरी पुलिया, खोर्रा, भेडोली खड़का और कुण्डल जैसी जगहों पर जाकर जनता से मुलाकात करेंगे। दोपहर 1 बजे पायलट सिण्डोली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा बडोलीती, तरवाड़ा, महरों की ढाणी, पीलवा, सैंथल, बीनावाला, बासड़ी चौराहा, बापी और खुरी में भी जनसभाएं होंगी।
प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
शाम साढ़े चार बजे दौसा में कांग्रेस उम्मीदवार के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी सचिन पायलट करेंगे। दौसा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार भाजपा ने इस सीट पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को मैदान में उतारा है, जिससे इस सीट का मुकाबला और भी रोचक हो गया है।
कांग्रेस के प्रचार अभियान को मिलेगी रफ्तार
दौसा के बाद सचिन पायलट अन्य उपचुनाव वाली सीटों पर भी कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। पहले विदेश दौरे और अन्य चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण वे उपचुनाव के दौरान नामांकन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन अब उनकी उपस्थिति से कांग्रेस के प्रचार को एक नई गति मिलने की उम्मीद है।