गैस डिलीवरी मैन व मैकेनिक की कार्यशाला।

गैस डिलीवरी मैन व मैकेनिक की कार्यशाला।
Spread the love

गैस डिलीवरी मैन व मैकेनिक की कार्यशाला।
घरेलू गैस के रख रखाव, सुरक्षा, सतर्कता बरतने की दी जानकारियां।
उपभोक्ताओं को जागरूक करने व रहने का दिया संदेश।
गैस से सम्बंधित समस्या को लेकर हेल्पलाइन पर सूचना दें उपभोक्ता।
शाहपुरा।
घरेलू व कॉमर्शियल गैस उपभोक्ताओं को गैस हादसे से बचने के लिए, उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर शाहपुरा गैस डिस्ट्रीब्यूटर, ठाकुर बाबा भारत गैस के डिलीवरी मेंन व मैकेनिक की कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें रामेश्वर लाल सोलंकी, राजेश सोलंकी आदि ने गैस वितरकों, तकनीकी कर्मचारियों को समय समय पर उपभोक्ताओं के घर पर जाकर गैस सिलेंडरों, चूल्हों, गैस पाइपों आदि के रख रखाव, कार्य के दौरान सतर्कता बरतने आदि गैस से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निवारण करने उपभोक्ताओं को इन समस्याओं के प्रति जागरूक करने की कार्यशाला में जानकारी दी गई।
इस दौरान सोलंकी ने उपभोक्ताओं को भी सतर्क रहते हुए गैस से सम्बंधित समस्या को लेकर हेल्पलाइन पर सूचना देंने का आग्रह किया।
डिलीवरी मेन को रिफ़िल देते समय सिलेंडर का लिकेज चेक करना वजन करके ही ग्राहक को देने, सेफ्टी चेक के लिए ग्राहक से सत्यापन कोड लेने, गैस की डिलिवरी देते समय रिफिल देते समय पर भी सत्यापन कोड लेने जैसी की जानकारियां दी।
उज्जवला गैस कनेक्शन एवं खाध सुरक्षा से जुड़े उपभोक्ताओ को अपना गैस कनेक्शन की आईडी, जन आधार में राशन डीलर के यहाँ जुड़वाने के लिए जानकारी देने के लिए भी डिलीवरी मेन को कहा गया। तांकि पात्रता रखने वाले की उपभोक्ताओ को उनके बैंक खाते में सब्सिडी नियमित रूप से पहुंच सके।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *