दो छात्र खिलाड़ियों की पानी में डूबने से मौत।

दो छात्र खिलाड़ियों की पानी में डूबने से मौत।
Spread the love

दो छात्र खिलाड़ियों की पानी में डूबने से मौत।
सेल्फी लेने के चक्कर में फिसला पैर।
बच्चों की जान बचाने में लगा दी जान की बाजी
जागेटिया का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हो रखा था चयन।
कलक्टर, एएसपी पहुंचे अस्पताल।
शाहपुरा।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल व आईपीएस स्कूल के 2 छात्र खिलाड़ी की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को मॉडल स्कूल का विद्यार्थी फहीम मोहम्मद 14, श्लोक जागेटिया14, विद्यालय में टेबल टेनिस खेल कर बाहर निकले। इन दोनों के साथ इंडियन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले क्रिकेट का छात्र खिलाड़ी रुद्र प्रताप सिंह सौदा 14 भी था। तीनों 9वीं कक्षा के छात्र व मित्र थे। मॉडल स्कूल से निकल तीनों छात्र विद्यालय के सामने 200 मीटर दूर घनी झाड़ियों के बीच पानी से भरी नाड़ी के पास पहुंचे। जूते उतार कर सेल्फी लेने के प्रयास में पैर फिसलने से दोनों पानी में जा गिरे। जहां श्लोक जागेटिया व रुद्र प्रताप सिंह पानी में डूब गए। उन्हें डूबता देख उनका तीसरा साथी फ़हीन मोहम्मद बेहताशा दौड़ता हुआ शाहपुरा-केकड़ी हाइवे पर आया। यातायात सलाहकार की लगी केबिन में बैठे रहमान, राजू सुखवाल, मुकेश शुक्ला को घटना की जानकारी दी।
बच्चों की जान बचाने में लगा दी जान की बाजी:- घटना स्थल की ओर पहुंचे यातायात सलाहकार ने बताया कि तालाबनुमा गहरी नाड़ी में बच्चों को निकालने कूदे तो हम दलदल जैसे गाढ़े पानी में खुद फंसता महसूस करने लगे। ज्यादा गहराई में जाने से पैरों में बच्चों महसूस कर बड़ी लकड़ियों की सहायता से अथक प्रयास के बाद बच्चों को बाहर निकाला। शीध्र जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ह्रदयविदारक चीखों से दहले लोग: घटना की जानकारी होते ही दोनों विद्यालय के शिक्षक स्टापकर्मी, बच्चों के परिजनों के बीच अस्पताल में कोहराम मच गया। आपकों बतादें मृतक जागेटिया के पिता मॉडल स्कूल मे व्याख्याता है उनके साथ स्टापकर्मियो परिजनों की भी आंखें नम हो गई। ह्रदयविदारक चीखे अस्पताल में गूंजने लगी।
जागेटिया का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हो रखा चयन: मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य ईश्वर मीणा ने बताया कि जागेटिया मेघावी व प्रतिभावान छात्र खिलाड़ी था। टीटी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने से छुट्टियां होने के बावजूद प्रशिक्षण शिविर में जाने से पूर्व
प्रेक्टिस करने विद्यालय आता था। घर जाते वक्त ये दुःखद हादसा हुआ।
कलक्टर, एएसपी पहुंचे परिजनों को बंधाया ढाढस: ह्रदयविदारक घटना की जानकारी होते ही कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य जिला अस्पताल पहुंच कर मृतक बच्चों के परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए। शवों का पोस्टमार्टम करवाया।
जागेटिया के पुश्तेनी गांव कादेड़ा, अजमेर तथा सिंह का शव गिरडिया अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *