मनरेगा में लापरवाही: भांडावास के एईएन और जेटीए को नोटिस, श्रमिकों की उपस्थिति में अनियमितता

मनरेगा में लापरवाही: भांडावास के एईएन और जेटीए को नोटिस, श्रमिकों की उपस्थिति में अनियमितता
Spread the love


अजमेर। सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने मनरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत काम में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत भांडावास के कनिष्ठ सहायक ग्राम विकास अधिकारी सहित पंचायत समिति के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सावर विकास अधिकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भांडावास में सुवालाल मीणा के मकान से उप स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से सीसी सड़क निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग की गई।
जिसमें 16 अक्टूबर 2024 को काम के दौरान मस्टररोल में 9 श्रमिकों की
एम. एम.एम.एस. एप उपस्थिति दर्ज की गई है। जबकि एप पर जो फोटो अपलोड की गई है। उसमें शून्य श्रमिक हैं। ये कृत्य श्रमिकों की उपस्थिति को गलत तरीके से दर्ज कर राजकीय राशि का गबन एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है। इसको देखते हुए भांडावास के कनिष्ठ सहायक प्रेमचंद, ग्राम विकास अधिकारी सुनीता सहित पंचायत समिति सांवर के सहायक अभियंता चरण सिंह एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक पुष्पेन्द्र सिंह को महात्मा गांधी नरेगा एक्ट के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी कर व्यक्तिगत उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए है।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *