गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना: 30 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
अजमेर। बालिकाओं के लिए गार्गी पुरस्कार योजना एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2024-25 के ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर
है। गार्गी पुरस्कार योजना वर्ष 2024- 25 के तहत छात्राओं को पांच हजार की राशि (प्रथम किश्त 2000 और द्वितीय किश्त 3000) दी जाएगी।
प्रथम किश्त सरकारी स्कूल से कक्षा 10 में 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा प्रतिशत प्राप्त करने वाली तथा कक्षा 11 वीं में किसी भी सरकारी स्कूल से नियमित अध्यनरत होने पर ही छात्रा को मिल सकेगी। द्वितीय किश्त कक्षा 12वीं में सरकारी स्कूल में नियमित अध्यनरत होने पर जारी की जाएगी। इसी प्रकार बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2024-25 के तहत प्रति
छात्रा को पांच हजार की राशि दी जाएगी। इसके लिए सरकारी स्कूल से कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा प्रतिशत होने चाहिए। यह दस्तावेज हैं जरूरी
इन पुरस्कार के आवेदन के लिए छात्राओं को जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, 10वीं व 12वीं अंकतालिका, बैंक डायरी (अभ्यर्थी या माता की जन आधार कार्ड से लिंक) जरूरी है।