सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश
अजमेर। सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देश प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिला प्रमुख के निजी सहायक दीपक कादीया ने बताया की
जनसुनवाई के दौरान भागचन्द निवासी ग्राम जाटली ग्राम पंचायत सराना ने उसकी ग्राम जाटली में एक भूमि है जिसका ख.न. 761 है। ग्राम पंचायत सराना में पटटे हेतु आवेदन किये हुये लगभग 1 वर्ष बीत चुका है। ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा नही दिया जाने,. सोनू सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हारिया पंचायत समिति भिनाय ने ग्राम किटाप की जनसंख्या 1800 है परन्तु सिर्फ 1 ही आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है एक ओर आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत करने . इब्राहिम पुत्र सायर निवासी सरधानी सोमलपुर ने अवगत कराया कि प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवेदन किया था। जॉच में संयुक्त परिवार के मकान को प्रार्थी के नाम का बताकर आवास योजना हेतु अपात्र घोषित कर दिया गया। पुनः जांच करवाने हेतु मांग की,ईसी प्रकार माणक रायका सरपंच ग्राम पंचायत मायला पंचायत समिति मसूदा ने ग्राम गोरडा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन कर रखा है। प्रार्थी ने आवास स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।,
जनसुनवाई मे फतेहगढ़ सल्ला के ग्रामीणों ने ग्राम फतेहगढ़ सल्ला तह. ब्यावर के ख. न. 480 में सिवायचक भूमि पर ग्रामीणो का कब्जा चला आ रहा है। परन्तु उक्त भूमि को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ सल्ला के शाला भवन एवं खेत मैदान हेतु आवंटन कर दिया है। प्रार्थीगण ने इस पर रोक लगवाने हेतु निवेदन किया है साथ ही उक्त भूमि को आबादी भूमि घोषित किये जाने हेतु निवेदन किया है।, कैलाश भील, ग्राम बनेवडी, पो कानपुरा श्रीनगर ने अवगत कराया कि प्रार्थी बहुत ही गरीब है एवं उसके पास रहने हेतु कोई भी मकान/जमीन नही है। वर्षा ऋतु में खुले में जीवन यापन करना पड़ता है। प्रार्थी ने राहत प्रदान करने हेतु निवेदन किया है| . कंवरानी निर्मलकुमारी भूतपूर्व उपसरपंच ने देवलियाकलां से कोठिया तक सड़क का निर्माण करवाने हेतु निवेदन किया है।
ग्राम चाचीयावास के ग्रामीणों ने चाचीयावास मे आम रास्ते को पत्थर डाल कर अवरूद्ध करने की शिकायत करते हुए आम रास्ते को खुलवाने की मांग जनसुनवाई मे की
ग्राम छातडी कै बद्री गुर्जर ने छातडी के सैन समाज शमशान घाट पर टीन शैड लगवाने की मांग की
बैठक में जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र बागड़ी, श महेन्द्र सिंह मझेवला, पूर्व जिला परिषद सदस्य, नन्दाराम मूण्ड सहित अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, अपूर्वा पोरवाल अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, सुरेश सिंधी लोकपाल, रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेशक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, शेलेन्द्र मथुरिया उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग केकड़ी, शंकर लाल मीना संयुक्त निदेशक कृषि विभाग, अनिल जोशी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक एवं प्रारंभिक) मुख्यालय, बबिता जाखड़ वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद, अजमेर, पुष्पेन्द्र सिंह कृषि अधिकारी, कबीर अख्तर अधिषाषी अभियंता (नरेगा), विजेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन जिला परिषद अजमेर, दिलीप जादवानी अधिशाषी अभियंता, जलग्रहण विभाग, डॉ. मोहित देवल चिकित्सा विभाग प्रतिनिधि, जगदीश चौधरी जलग्रहण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।