कलक्टर ने लंबित प्रकरणों का निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारियो के विरुद्ध कार्रवाही करने दिए निर्देश
कलक्टर ने एडीएम को लंबित प्रकरणों का समय पर निस्तारण ना करने वाले अधिकारियो के विरुद्ध कार्रवाही करने दिए निर्देश।
सवा सौ ग्राम पंचयतों पर लगी किसान चौपालों का लिया फीडबैक।
शाहपुरा, 06 नवंबर । जिला स्तरीय अधिकारीगण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुधवार को कलक्ट्रेड में कलक्टर की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कलक्टर ने जनसुनवाई व
संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण ना करने वाले अधिकारियो के विरुद्ध एडीएम सुनील पुनिया को अनुशासनात्मक कार्यवाई करने के निर्देश दिये। संपर्क पोर्टल पर प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए इनमें राहत और संतुष्टि प्रतिशत को बढ़ाने के लिए समस्त अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने पर जोर दिया ओर कहा कि समस्त अधिकारी नियमित रूप से संपर्क पोर्टल प्रकरणों की मॉनिटरिंग करें और उन्हें निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि प्रकरण निस्तारण के पश्चात रिलीफ प्रकरणों में संबंधित अधिकारी परिवादियों से संपर्क कर यह सत्यापित करें कि उक्त प्रकरण निस्तारण होने के पश्चात राहत मिल गई है। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर भी जोर देते हुए समीक्षा की।
बैठक में मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर चर्चा करते हुए चिकित्सा विभाग को प्रभावी निर्देश दिए। जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्रों को लाभान्वित करने को लेकर विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि इसके लिए विभागीय अधिकारी नियमित रूप से कार्रवाई करें।
जिला कलक्टर श्री शेखावत
ने कहा कि समस्त अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देते हुए बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन जल्द से जल्द सुनिश्चित करने को कहा।
125 ग्राम पंचायतों पर लगी किसान चौपालों का लिया फीडबैक: कलक्टर ने ज़िले की 125 ग्राम पंचायतों में हुई आयोजित किसान चौपाल का कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी डॉ दीपक कोली, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश आमेटा से फीड बेक लिया। किसानों को मिली कृषि संबंधी नवीनतम जानकारियां बैठक में दी गई।
बैठक में अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर सुनील पुनिया, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राजेश आर्य सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।