चैक अनादरण मामले में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी गिरफ्तार।
चैक अनादरण मामले में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी गिरफ्तार।
शाहपुरा। चैक अनादरण मामले में शाहपुरा पुलिस ने जयपुर के एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजेश सिंधी को बूंदी से गिरफ्तार किया।
पुलिस के हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश ने बताया कि शाहपुरा के व्यवसायी पवन चेचानी ने 8 वर्ष पूर्व जयपुर की राहुल गुड्स ट्रांसपोर्ट कम्पनी में 50 किलोग्राम बादाम का एक कट्टा शाहपुरा के लिए ट्रांसपोर्ट में डालते हुए बिल्टी बनाई। लम्बे समय तक माल शाहपुरा नही पहुंचने पर व्यवसायी चेचानी ने ट्रांसपोर्टर सिंधी पर बादाम को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया। इस माल के बदले सिंधी ने व्यवसायी चेचानी को 25 हजार रुपये का चैक दिया। वह चैक भी खारिज हो गया। न्यायालय द्वारा जारी वारंट के तहत हैड कांस्टेबल ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सिंधी को बूंदी से गिरफ्तार कर शाहपुरा लाई।