खनन प्रभावित क्षेत्रों में श्रमिक व उनके परिजनों को 7 नवम्बर से मिलेगी निःशुल्क सुविधा
भीलवाडा। जिले में खनन प्रभावित क्षेत्रों में श्रमिकों एवं उनके परिजनों को अपने निवास स्थल व कार्यस्थल के नजदीक ही टीबी एवं सिलिकोसिस की जांच सुविधा का लाभ देने के उद्देश्य से हर माह संचालित किये जा रहे शिविरों के तहत इस माह भी 7 नवम्बर से चिकित्सकीय शिविरों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इन शिविरों में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सिलिकोसिस वेन आरजे 6 पीए 6606 के द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले लोगों को 7 नवम्बर से टीबी एवं सिलिकोसिस जांच की सुविधा का लाभ निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि जिले में 7 नवम्बर से 29 नवम्बर तक सिलिकोसिस वेन के द्वारा जिले में केम्प प्लान अनुसार सीएचसी-पीएचसी पर खनन प्रभावित क्षेत्रों के श्रमिकों व परिजनों को निःशुल्क जांच व उपचार का लाभ दिया जायेगा।
CMHO डॉ. गोस्वामी ने बताया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में श्रमिकों एवं उनके परिजनों को अपने निवास स्थल व कार्यस्थल के नजदीक ही टीबी एवं सिलिकोसिस की जांच सुविधा का लाभ देने के लिए गंगापुर ब्लॉक के भरक में 7 नवम्बर को एवं गठीला फार्म में 21 नवम्बर को जांच शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार बिजौलिया ब्लॉक के राणा जी का गुढा में 8 नवम्बर को, माल का खेडा में 18 नवम्बर व गोपालपुरा में 22 नवम्बर को, माण्डल ब्लॉक में जडाना में 11 नवम्बर को, अमरगढ में 28 नवम्बर को केम्प का आयोजन किया जायेगा इसी प्रकार माण्डलगढ ब्लॉक में खटवाडा में 12 नवम्बर को, मोटरों का खेडा में 19 नवम्बर को, आसीन्द के मोड का निम्बाहेडा में 13 नवम्बर को, जिवलिया में 25 नवम्बर को, रायपुर ब्लॉक के मोखमपुरा में 14 नवम्बर को, मेरनिया का खेडा में 20 नवम्बर तथा 27 नवम्बर को कोट में, गुलाबपुरा ब्लॉक में अमरतिया में 26 नवम्बर को व दांतडा में 29 नवम्बर को जांच शिविर लगाकर टीबी एवं सिलिकोसिस जांच की सुविधा लोगों को उपलब्ध करवाई जायेगी।