चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुमन व लक्ष्य कार्यशाला का आयोजन किया गया या आयोजन दिनांक 6 नवंबर 2024 को होटल फेरन रेजिडेंसी अजमेर में किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुमन व लक्ष्य कार्यशाला का आयोजन किया गया या आयोजन दिनांक 6 नवंबर 2024 को होटल फेरन रेजिडेंसी अजमेर में किया गया।
निदेशालय से आए डॉक्टर तरुण चौधरी प्रोजेक्ट डायरेक्टर मातृ स्वास्थ्य एवं संयुक्त निदेशक अजमेर डॉक्टर एस एस जोधा संभाग,सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं आरसीएचओ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इस कार्यशाला में लक्ष्य एवं सुमन दोनों योजनाओं पर चर्चा की गई एवं निदेशालय से आए प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ तरुण चौधरी ने सभी को इस संबंध में विस्तार पूर्वक बताया।
लक्ष्य योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के प्रसव हेतु सभी सुविधाओं का अस्पताल में उपलब्ध कराना जिसमें लेबर रूम एवं अन्य साफ सफाई एवं रखरखाव हेतु अस्पताल में योजना लाई गई है जिसमें गर्भवती महिलाओं को समय पर सभी सुविधाएं अच्छे से मिल सके एवं मातृ मृत्यु को काम किया जा सके।
सुमन योजना के अंतर्गत सभी मातृ स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं को एक छत के नीचे दिया जाता है एवं अगर किसी भी गर्भवती महिला को किसी भी तरीके की समस्या अस्पताल में आती है तो वह उसके संबंध में शिकायत एवं सुझाव दे सकते हैं ताकि भविष्य में इसका निदान करके बेहतर सुविधाएं गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिष्यों को दिया जा सके।
कार्यशाला का समापन संयुक्त निदेशक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी भागीदारों को इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भागीदारी जारी रखने के लिए प्रेरित किया।