प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रामेश्वरम विद्यापीठ के पास फॉयसागर रोड नव निर्मित राजयोग भवन का उद्घाटन समारोह ।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रामेश्वरम विद्यापीठ के पास फॉयसागर रोड नव निर्मित राजयोग भवन का उद्घाटन समारोह ।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रामेश्वरम विद्यापीठ के पास फॉयसागर रोड नव निर्मित राजयोग भवन का उद्घाटन समारोह ।
सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी इंदिरा बहन ने बताया कि 9 नवंबर को राजयोगी शिक्षक सूरज भाई द्वारा प्रातः ब्रह्ममूर्त 4 बजे 5 बजे तक से विघ्न विनाशक तपस्या का शुभारंभ होगा उसके पश्चात 10 से 2बजे तक तपस्या का कार्यक्रम रहेगा। द्वारका नगर सेवा केंद्र की संचालिका बी के रूपा बहन प्रेस वार्ता में बताया कि 10 नवंबर को 8.30 बजे से शोभा यात्रा संत कंवर राम कॉलोनी फॉयसागर रोड प्रारंभ होकर बैंड बाजे के साथ अतिथियों को बघी में बिठा कर शोभा यात्रा रवाना होगी और राजयोग भवन गणेश कॉलोनी पहुंचेगी जहां अजमेर की क्षेत्रीय संचालिका डॉक्टर राजयोगनी शांता बहन और वरिष्ठ राजयोगी शिक्षक सूरज भाई वक्ता ज्ञान सरोवर आबू पर्वत,ब्रह्माकुमारी गीता बहन और पीस ऑफ माइंड चैनल के प्रसिद्ध एंकर बी के रूपेश भाई एवं बी के भानु भाई गायक शांतिवन आबू रोड के कर कमलों द्वारा 10 नवंबर रविवार को प्रातः 10 बजे उद्घाटन किया जाएगा ।राजयोग भवन में मेडिटेशन रूम है जिसमें बैठकर कोई भी अपने मन को एकाग्र कर सकता हैं इसी प्रकार ऊपर विशाल सभागार बनाया गया है जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियां कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ साथ हॉल के ऊपर आने जाने वाले भाई बहनों के लिया ठहरने के लिए पांच रूम भी बने हैं।इस अवसर अजमेर गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
बी के रमेश।