ग्राम बांसेली में रबी पूर्व किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया
पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम बासेली में उद्यान विभाग की राजहंस नर्सरी पर कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत एक दिवसीय रबी पूर्व किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 100 किसानों ने भाग लिया जिसमें उषा चितारा उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा अजमेर ने उपस्थित कृषकों को राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली NPSS ऐप एवं आत्मा योजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों व योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, एस के शर्मा सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र अजमेर ने उपस्थित कृषकों को कीट , व्याधि के प्रभावी नियंत्रण की विभिन्न जैविक, भौतिक एवं रासायनिक नियंत्रण की विधियों की विस्तार से जानकारी दी, प्रताप सिंह चौहान सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी ने रबी फसलों में प्रमाणित एवं उन्नत किस्म की विस्तृत जानकारी दी एवं वर्मी कंपोस्ट , कंपोस्ट बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी, रोशन लाल देव सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग अजमेर ने उपस्थित पशुओं की उन्नत नस्ल प्रजनन टीकाकरण एवं पशु आहार मिनरल मिक्सर के प्रयोग एवं उनके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी, कन्हैयालाल सुनारीवाल सहायक कृषि अधिकारी गनाहेडा ने कृषको को डीएपी के स्थान पर एस एस पी उर्वरक उपयोग करने के लिए प्रेरित कियाकिसानों को मृदा परीक्षण करने एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड की रिपोर्ट के अनुसार उर्वरक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया कृषकों को कृषि विभाग द्वारा दी जा रही अनुदान की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं अधिक से अधिक योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु किसानो को प्रेरित कियाइस प्रशिक्षण में नवीन शर्मा, राम प्रसाद नायक, दिनेश कुमार मेघवंशी ,कृषि पर्यवेक्षक विस्तार एवं विष्णु चंद्र सांखला, दयाल राम कुमावत कृषि पर्यवेक्षक उद्यान उपस्थित रहे।