पुष्कर मेला 2024: नई व्यवस्था और दिशा-निर्देश, भीड़ बढ़ते ही बाजारों में वाहनों की एंट्री होगी बंद
पुष्कर, राजस्थान: इस साल विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 300 ट्रैफिककर्मी तैनात किए जाएंगे। 9 से 15 नवंबर तक यह जवान पूरी नफरी के साथ ड्यूटी पर होंगे। अजमेर की एसपी वंदिता राणा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, टीआई भीखाराम ने पुष्कर के बाजारों, मुख्य मार्गों और मेला क्षेत्र में स्थिति का जायजा लेकर यातायात नियंत्रण की योजना तैयार की है।
बाजारों में वाहनों की आवाजाही पर होगी रोक, एकतरफा यातायात रहेगा लागू
टीआई भीखाराम ने बताया कि पुष्कर में भीड़ को देखते हुए मुख्य गलियों में बेरिकेडिंग की जा रही है, जो बाजारों और घाटों की ओर जाती हैं। भीड़ बढ़ते ही इन मार्गों पर वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी और वन-वे यातायात की व्यवस्था लागू रहेगी। बसों के लिए हाईवे से अलग मार्ग तय किया गया है, जबकि मेला ग्राउंड तक आने वाले वाहन चुंगी नाके से होकर गुजरेंगे।
तीन तरह के पास होंगे जारी, पासधारी वाहनों को मिलेगी अनुमति
पुष्कर एसडीएम गौरव मित्तल के अनुसार, मेले में आने-जाने वाले वाहनों के लिए तीन प्रकार के पास जारी किए जाएंगे। केवल पासधारी वाहनों को ही विशेष पार्किंग स्थानों तक पहुंचने की अनुमति होगी। इससे मेले में अनावश्यक भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सकेगा और यातायात सुचारू रहेगा।
मेगा इवेंट के लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था
टीआई भीखाराम ने बताया कि मेगा इवेंट्स जैसे कि अनूप जलोटा की भजन संध्या और कैलाश खेर की नाइट के समय मेला ग्राउंड के पास ही वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की क्रेन भी तैनात होगी, जिससे लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े। स्थानीय लोगों से भी इस व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई है।
पार्किंग स्थल, एकतरफा यातायात और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेले के दौरान, मेला ग्राउंड में पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है ताकि लोग अपने वाहनों को सुविधाजनक तरीके से पार्क कर सकें। इस बार की व्यवस्था में, केवल पासधारी वाहन ही निर्धारित पार्किंग स्थलों तक पहुंच सकेंगे, जिससे भीड़ का प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
यातायात प्रबंधन के लिए स्थानीय प्रशासन की पूरी तैयारी
पुष्कर मेला क्षेत्र में यातायात की इस नई व्यवस्था का उद्देश्य यात्रियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी से बचाना है। स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की टीम लगातार निगरानी करेगी ताकि मेला क्षेत्र में ट्रैफिक को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जा सके।