श्री पुष्कर मेला 2024अब तक आए 7817 पशु
अजमेर। श्री पुष्कर पशु मेला 2024 में अब तक 7817 पशुओं की आमद दर्ज की गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि पुष्कर मेले में लगातार पशुओं की आमद जारी है। अब तक 7817 पशु आए हैं। इनमें से 6245 राजस्थान के अंदर के तथा 1572 राजस्थान से बाहर के पशु हैं। आए पशुओं में गौ वंश के 19 तथा भैंस वंश के 3 राजस्थान के है। उष्ट्र वंश के कुल 3162 में से 3142 राजस्थान के अंदर के तथा 20 राजस्थान से बाहर के हैं। इसी प्रकार अश्व वंश के कुल 4633 पशुओं में से राजस्थान के अंदर के 3081 तथा राजस्थान से बाहर के 1552 है।