बीसलपुर बांध पर बनेगा एक और इंटैक वैल, खर्च होंगे 166 करोड़ रुपए
अजमेर। बीसलपुर III फेस के I पैकेज में बीसलपुर बांध पर अजमेर व जयपुर के लिए संयुक्त रूप से बनने वाले इंटैक बैल के निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग ने स्वीकृति दे दी है। इस पर करीब 166 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस साल बजट में मुख्यमंत्री ने
बांध में अजमेर व जयपुर के लिए संयुक्त रूप से बनने वाले इंटेक वैल के लिए घोषणा की थी। इसके बाद जयपुर जलदाय विभाग के आला अफसरों ने जल संसाधन विभाग जयपुर के अधिकारियों से इसके निर्माण का एस्टीमेट मांगा था। हाल ही जल संसाधन विभाग ने एस्टीमेट तैयार इसके निर्माण की
स्वीकृति दी है। सूत्रों का कहना है कि अजमेर के लिए इंटैक वैल के लिए पैसा पूर्व में स्वीकृत हो चुका है। फिलहाल जयपुर को इसके लिए स्वीकृति लेनी है। ज्ञात रहे कि अजमेर की साल 2054 की जनसंख्या की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति के लिए थर्ड फेस शुरू हुआ है। ये चार पैकेज में हैं। पहले पैकेज
में बांध में एक और इंटैक वैल बनना है। जिससे अजमेर व जयपुर के लिए रोजाना एक हजार एमएलडी पानी अतिरिक्त लिया जा सकेगा। इससे पूर्व तीन पैकेज के तहत होने वाले विविध कार्यों के टेंडर की तकनीकी बिड खुल चुकी है। संभवतः जनवरी से थर्ड फेस के काम धरातल पर शुरू होंगे।