प्रोबेशन ट्रैनिंग IAS अधिकारियों का 24 सदस्य दल ने अजमेर जिले की चार ग्राम पंचायतों मे जाकर विकास कार्यों तथा पंचायत के कार्यों की जानकारी ली सहायक अभियन्ता रविंद्र जोधावत सहित क्षेत्र
प्रोबेशन ट्रैनिंग IAS अधिकारियों का 24 सदस्य दल ने अजमेर जिले की चार ग्राम पंचायतों मे जाकर विकास कार्यों तथा पंचायत के कार्यों की जानकारी ली सहायक अभियन्ता रविंद्र जोधावत सहित क्षेत्र के सहायक विकास अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी तथा सरपंच ने पंचायत के कार्यों की जानकारी दी ,प्रोबेशन ट्रैनिंग IAS अधिकारियों के दल ने अलग अलग 6-6 का गृप बनाकर ग्राम पंचायत कडैल ,केसरपुरा, तिलोनिया तथा देवनगर ग्राम पंचायत का भ्रमण कर जानकारी ली
दल ने महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत करवाये गये कार्यों को देखा वही ग्राम पंचायत कोष से करवाये गये कार्यों की जानकारी के साथ ही स्वय सहायता समूह के द्वारा किये गये कार्यों ,तथा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों के साथ ही पंचायत स्तर पर बैठके तथा ग्राम सभाओं की प्रक्रिया की जानकारी ली
सहायक अभियन्ता रविंद्र जोधावत सहित जिला स्तर से गठित दल ने प्रोबेशन ट्रैनिंग IAS अधिकारियों को जानकारी दी