नशा मुक्त भारत अभियानजिले में 2700 विद्यालयों में एक साथ नशा मुक्ति की दिलवाई शपथ

नशा मुक्त भारत अभियानजिले में 2700 विद्यालयों में एक साथ नशा मुक्ति की दिलवाई शपथ
Spread the love

अजमेर । जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को जिले के लगभग 2700 राजकीय विद्यालयों में देवउठनी एकादशी के अवसर पर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवायी गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलक्टर लोक बन्धु के मुख्य आतिथ्य में जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि देवउठनी एकादशी के महापर्व पर जिले में लगभग 2700 विद्यालयों ने एक साथ विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला कलक्टर लोक बन्धु के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को प्रातः 10 बजे आयोजित किया गया। अतिरिक्त कलक्टर वंदना खोरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शहाबुद्दीन, जवाहर स्कूल उप प्रधानाचार्य हेमा रानी, अधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिति में 300 छात्रों द्वारा नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण की।
जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए किसी प्रकार का कोई नशा एवं नशीले पदार्थ गुटखा, तम्बाकू आदि का सेवन न करने के लिए प्रेरणा प्रदान करते हुए राष्ट्र हित मे कार्य करने की शिक्षा प्रदान करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी की अलग-अलग क्षेत्रों में रूचि होती है यथा पेंटिग, खेल, लेखन इत्यादि। इनमें वो अपनी प्रतिभा और रूचि को मन लगाकर उस क्षेत्रा में कार्य करें। अध्यापकगण भी उन्हें इसमें सहयोग प्रदान करें। इनकी रूचि की प्रतिभा को पहचान कर गुरूजन मार्गदर्शन देवें। इससे वे भविष्य में अपना और अपने परिवार तथा देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि आज ली गई शपथ को सभी अपने जीवन में अंगीकृत करेंगे।
अतिरिक्त कलक्टर वंदना खोरवाल ने सभी छात्रों को नशे से संबंधित सभी प्रकार व्यसनों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया एवं अपने जीवन मे अच्छे व्यक्तित्व को ढालने जैसे शिक्षा से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। क्रार्यक्रम में अनिल व्यास ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले मे विभिन्न स्तर पर ऐसे कार्यक्रम युवाओं एवं आने वाली पीढी को नशे की लत से दूर रखने के लिए निरंतर संचालित किए जा रहे है एवं आगे भी विभाग द्वारा निरंतर ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शहाबुद्दीन द्वारा राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *