सांस्कृतिक धरोहर पुष्कर मेले से अर्थव्यवस्था, पर्यटन और सामाजिक समरसता को मिलता है बढ़ावा : भागीरथ चौधरी
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने ब्रह्मा नगरी पुष्कर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में आध्यात्मिक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पुष्कर/अजमेर | केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर ब्रह्माजी की नगरी पुष्कर में चल रहे “ख्यातिप्राप्त अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले” में आध्यात्मिक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पुष्कर नगर पालिका चैयरमैन कमल पाठक, विभिन्न संप्रदायों के मठाधीश, अनेक समाजों के प्रबुद्ध नागरिकगण सहित विभिन्न संस्थाएं और सामाजिक संगठन उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने मेला कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले, उत्सव और परंपराएँ हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, जो विविधता में एकता का संदेश देती हैं। ये परंपराएँ हमें अपनी जड़ों से जोड़ती हैं और आने वाली पीढ़ियों को भी यह सीख देती हैं कि हमारी संस्कृति कितनी समृद्ध और विविध है। भागीरथ चौधरी ने कहा कि पुष्कर मेले का यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक महत्व रखता है, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था, पर्यटन और सामाजिक समरसता को भी सुदृढ़ बनाता है। यहाँ आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक इस धरती के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का अनुभव करते हैं, जो केवल भारत में ही संभव है।