उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरूवार 14 नवम्बर को प्रातः 11.20 बजे विशेष विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे हेलीकॉप्टर से पुष्कर जाएंगे। धनखड़ जाट विश्राम स्थली में कार्तिक मेले पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। वापसी में वे पुष्कर हेलीपेड से किशनगढ एयरपोटऱ् होते हुए विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके साथ डॉ. सुदेश धनखड़ भी रहेंगी।
पुष्कर मेले का स्थानीय अवकाश गुरूवार को
जिले में पुष्कर मेले का स्थानीय अवकाश गुरूवार 14 नवम्बर को रहेगा। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पुष्कर मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।