ब्लॉक स्तर पर आज से जनता दरबार, आमजन की समस्याओं का समाधान
Gangapur City | मुख्य सचिव के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि “आपणो अग्रणी राजस्थान” संकल्प पत्र के अंतर्गत हर माह के दूसरे गुरुवार को होने वाली जनसुनवाई के साथ 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक या सभी शिकायतों के समाधान तक ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिले में इन शिविरों का सुचारू और प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ब्लॉक स्तर पर भी नोडल और पर्यवेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है:-
**गंगापुर सिटी:** नोडल अधिकारी – एसडीएम गंगापुर सिटी, पर्यवेक्षण अधिकारी – अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी-
**बामनवास:** नोडल अधिकारी – बामनवास एसडीएम, पर्यवेक्षण अधिकारी – जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगापुर सिटी-
**नादौती:** नोडल अधिकारी – उपखंड अधिकारी नादौती, पर्यवेक्षण अधिकारी – अधीक्षण अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गंगापुर सिटी-
**टोडाभीम:** नोडल अधिकारी – उपखंड अधिकारी टोडाभीम, पर्यवेक्षण अधिकारी – अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग गंगापुर सिटी-
**वजीरपुर:** नोडल अधिकारी – वजीरपुर उपखंड अधिकारी, पर्यवेक्षण अधिकारी – अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग गंगापुर सिटी पर्यवेक्षण अधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे, जिसमें बैठक व्यवस्था, पेयजल और बिजली की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल है।