जनजातीय गौरव दिवस 2024: धरती आभा जनजातीय उत्कर्ष अभियान

जनजातीय गौरव दिवस 2024: धरती आभा जनजातीय उत्कर्ष अभियान
Spread the love

राजस्थान सरकार एवं जिला कलेक्टर शाहपुरा के आदेशानुसार आज पंचायत समिति कोटडी में कल जिला स्तर पर आयोजित होने वाला अभियान धरती आभा जनजातीय उत्कर्ष गौरव दिवस के आयोजन हेतु सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की खंड विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने एक मीटिंग वीसी रूम में की जिसके तहत 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने के संदर्भ में की गई जिसमे विकास अधिकारी राम विलास मीणा ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार जनजातीय गौरव बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रतिवर्ष जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा विकास अधिकारी कोटडी मीणा ने बताया कि धरती आभा का झारखंड में एक उपाधि से है जिसका प्रयोग सामान्यतः बिरसा मुंडा के लिया लिया जाता है विकास अधिकारी कोटडी मीणा ने आगे प्रकाश डाला कि बिरसा मुंडा ने जनजातीय लोगों के अधिकारों हेतु प्रयास किया और बताया कि”जल जंगलनार दिया, सदा रहे निज धाम “राज देश स्व का रहे, बिरसा का पैगाम”कोटड़ी तहसीलदार मीणा ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 02 अक्टूबर 2024 को की गई जिसका उद्देश्य है कि जनजातीय समुदायों का समग्र विकास, जीवन स्तर में सुधार के साथ जनजातीय आबादी हेतु समान अवसरों का सृजन, सामाजिक आर्थिक स्तर का विकास, बुनियादी ढांचे में सुधार, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका के क्षेत्र में प्रगति और साथ में तहसीलदार मीणा ने बताया कि इस अभियान के प्रमुख लक्ष्य इस प्रकार से है कि जनजातीय परिवारों के जीवन स्तर में सुधार, कौशल विकास, उद्यमिता सृजन, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करानाविकास अधिकारी कोटडी ने बताया कि जनजातीय आबादी हेतु पात्र परिवारों को पक्का घर, क्रियाशील शौचालय, सड़क, पानी, विद्यायल, बुनियादी सेवाओं का विकास करने की दिशा में कार्य किया जाएगा और साथ में ही पात्र परिवारों को चिन्हित किया जाएगा ताकि लाभ सही लाभार्थी तक मिल सकेविकास अधिकारी मीणा ने समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की मनशानुसार इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में निर्देश दिए जिसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनजाति आबादी क्षेत्र में विद्यालय से छुटे विद्यार्थियों की पहचान करना, उनको वापिस विद्यालय तक लाना, शिक्षा के लिए प्रेरित करना, एक दिशा प्रदान करना इस हेतु समस्त ग्राम पंचायतों हेतु टीम गठित कर चिन्हित कर सही दिशा में लाने के निर्देश दिए, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को सभी 21 प्रकार की विकलांगता के जनजातीय लाभार्थियों की पहचान कर उनको नियमानुसार पेंशन, योजना का लाभ, प्रमाण पत्र दिलवाना, ओर विशेष उपकरणों के वितरण हेतु निर्देशित कियाकोटड़ी विकास अधिकारी मीणा ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनजातीय क्षेत्रों में मेडिकल टीम भेजकर उनको स्वास्थ्य का परीक्षण करवाना, बीमार मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं को प्रदान करवाना, सुरक्षित मातृत्व हेतु प्रेरित करना, पोषण संबंधी ज्ञान एवं पोषण संबंधी आहार की जानकारी देने के लिए निर्देशित कियामहिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रसव पूर्व एवं प्रसव बाद की सभी जांच करवाना, टीकाकरण हेतु प्रेरित करना,पोषण प्रदान करना आधी समस्त विभागीय योजनाओं से जनजातीय महिला एवं बच्चों को जागरूक कर प्रारंभिक विकास को एक दिशा देने को कहा, तहसीलदार कोटडी को जनजातीय लाभार्थियों हेतु नामांतरण खुलवाना, पत्थरगढ़ी के आदेश एवं अन्य जनजातीय कल्याण के समस्त कार्यों हेतु जागरूक करवाना एवं तत्परता से जारी करने हेतु निर्देशित किया साथ ही कृषि अधिकारी को विभागीय समस्त योजनाओं का लाभ जनजातीय परिवारों को देने को कहा, आज ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई भी की गई जिसमे कोटडी ब्लॉक के 5 परिवाद को समय रहते निस्तारित किया गया समस्त ग्राम विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर विकास अधिकारी ने समस्त ग्राम पंचायतों में धरती आभा जनजातीय गौरव उत्कर्ष अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया और कल जिला शाहपुरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 100 लाभार्थियों को पहुंचने हेतु आदेशित किया ओर भीलवाड़ा जिला स्तर पर लाभार्थियों को आवास के प्रमाण पत्र दिलवाने के लिए सूची के साथ 02 कर्मचारियों को लाभार्थियों को समय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आदेशित किया इस मौके पर कोटड़ी तहसीलदार रामकिशोर मीणा, सीबीईओ उदय सिंह, उपखंड कार्यालय से पारस गोदा, समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत समिति स्टाफ मौजूद रहे

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *