श्री पुष्कर मेला-2024 उप मुख्यमंत्राी दिया कुमारी का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी शुक्रवार 15 नवम्बर को प्रातः 11 बजे पुष्कर पहुंचेगी। उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्री पुष्कर मेला-2024 में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताओं, पुरस्कार वितरण आदि कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया जाएगा। वे दोपहर 2.10 बजे ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर एवं परिक्रमा मार्ग का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण एवं समीक्षा करेंगी। उपमुख्यमंत्री सायं 5.05 बजे सरोवर पर दीपदान, पूजा व महाआरती कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इसके पश्चात उनका जयपुर प्रस्थान का कार्यक्रम है।