दिव्यांगजनों को मिलेगा संबल केकड़ी में ब्लॉकवार होगा शिविर का आयोजन
केकड़ी । राजस्थान सरकार की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा की पालना में विशेष योग्यजनों को संबल प्रदान करने की दृष्टि से दिव्यांगजनों को राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 20 हजार तक के कृत्रिम अंग/उपकरण व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, वॉकिंग स्टिक, बैसाखी, सी पी चेयर, ब्लाइंड स्टिक आदि उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। इसके चिह्निकरण हेतु 18 नवंबर को केकड़ी जिले की भिनाय और सावर पंचायत समिति सभागार में प्रातः 10 बजे से सायं 4 तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिला केकड़ी में ब्लाॅक स्तर पर शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण हेतु चिह्निकरण के लिए आवेदन प्राप्त किये जाने तथा निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में भी आवेदन करवाकर लाभ दिलवाने हेतु पंचायत समिति वार ये शिविर आयोजित किए जाने प्रस्तावित है । जिसमें 18 नवंबर को भिनाय और सावर, 19 नवम्बर को केकड़ी और सरवाड़ तथा 20 को टोडारायसिंह पंचायत समिति में शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक दल द्वारा दिव्यांगजनों की दिव्यांगता की जांच कर आवश्यक कृत्रिम अंग उपकरण की अभिशंसा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि संबंधित उपखंड अधिकारियों को शिविर का प्रभारी तथा विकास अधिकारी को सह प्रभारी बनाया गया है। अतः सभी दिव्यांगजन जिनको भी अंग उपकरण की आवश्यकता है वे अपना यूडीआईडी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन-आधार कार्ड, दिव्यांगता दर्शाती हुई 2 फोटो एवं पेंशन पीपीओ की काॅपी लेकर अपने संबंधित दिवस को ब्लाॅक के पंचायत समिति सभागार में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक पहुँचें।