नसीराबाद नगर पालिका क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया
अजमेर | नसीराबाद नगर पालिका क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग की ओर से संचालित किए जाने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया
गया। राजकीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कपूर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामस्वरूप लांबा ने फीता काटकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक लांबा ने कि प्रदेश सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने हेतु सदैव तत्पर है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्वास्थ्य केंद्र खुलने से कॉलोनी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा।
विधायक लोगा ने कहा कि आवश्यकता होने पर शहरी क्षेत्र के अन्य दूरदराज के क्षेत्र में भी ऐसा ही केंद्र प्रारंभ किया जाएगा। समारोह में पीएमओ डॉ. कपूर ने मुख्य अतिथि लांग एसडीएम देवीलाल यादव, डीएसपी जरनैल सिंह, सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रामस्वरूप किराड़िया, प्रदीप मित्तल का स्वागत किया गया। समारोह में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष वैभव तेला, संजय यादव, महेंद्र पथरिया, सलीम खान, धनराज जाटोलिया, प्रशांत मेहरा, दिनेश बोहरा, महेंद्र डाबी, भगवानदास दम्यावर उपस्थित थे।