बनेवड़ी में 1 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
अजमेर | पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत कानपुरा के राजस्व ग्राम बनेवड़ी में शनिवार को एक करोड़ से अधिक के विकास कार्य का लोकार्पण विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने किया। इस दौरान विधायक लाम्बा ने कहा की क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी नही आने दी जाएगी। केंद्र व राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व से प्रदेश में विकास रथी पहिया तेजी से दौड़ रहा है। इस दौरान विधायक लाम्बा का कानपुरा पहुंचने पर सरपंच सुमन माहेश्वरी के नेतृत्व में स्वागत सत्कार किया गया। समारोह में विधायक लाम्बा पहले कानपुरा से बनेवड़ी रोड़ ओर बनेवड़ी से हाथिपट्टा डामरीकरण रोड़ का लोकार्पण के साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेवड़ी में विधायक मंद से दो नवीन कक्षा कक्षो का निर्माण आमजन को समर्पित किए गए। इसके बाद लाम्बा ग्राम पंचायत कानपुरा में विधायक मद से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। इस दौरान विधायक लांबा के साथ जिला परिषद सदस्य शिवराज भील, सरपंच सुमन माहेश्वरी, पंचायत समिति सदस्य कमला देवी, भाजपा के जिला मंत्री प्रेमराज चौधरी, फारकिया समिति सदस्य प्रतिनिधि रामसिंह रावत, फारकिया सरपंच सोनू कुमार पडियार, मंडल महामंत्री मेघराज रावत, भगवानस्वरूप माहेश्वरी, रामधन सिंह रावत, धनराज कहार, चांदमल रावत सहित कई प्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
इन विकास कार्यो का किया लोकार्पण : पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत कानपुरा में विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने राजस्व ग्राम बनेवड़ी की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो कक्ष कक्ष निर्माण, बनेवड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र के पास टिन शेड तेजाजी मन्दिर के पास खुला बरामदा निर्माण व माताजी मन्दिर के पास सार्वजनिक चबूतरे पर टिन शेड, कानपुरा में सार्वजनिक मेला मैदान में चारदीवारी निर्माण, कानपुरा के गौड़ मोहल्ले में खुला बरामदा, तेजाजी मन्दिर के पास खुला बरामदा निर्माण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षा-कक्ष निर्माण व टिन शेड कार्य, ग्राम पंचायत के सामने चारदीवारी निर्माण के साथ कानपुरा से बनेवड़ी ओर बनेवड़ी से हाथिपट्टा तक नवीन डामरीकरण रोड कार्य का शिलान्यास किया।